Raid 2 Worldwide Collection Day 16: अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। इस साल रिलीज हुई कुछ ही फिल्मों ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है, और छावा को छोड़कर रेड 2 ने हर फिल्म को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। फिल्म न केवल बजट निकालने में सफल रही, बल्कि अब मुनाफे का सौदा बन चुकी है।
Read More:Raid 2 Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है अजय देवगन की रेड 2.. 15वें दिन बदला खेल
1 मई को रिलीज, पहले हफ्ते में ही बना ली रिकॉडतोड़ कमाई

रेड 2 को 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म 2018 में आई अजय देवगन की हिट फिल्म रेड का सीक्वल है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए बजट की भरपाई कर ली। इसके बाद फिल्म ने पहले भाग का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला और अब यह पूरी तरह से मेकर्स के लिए फायदे का सौदा बन चुकी है। दस दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
16वें दिन तक 140 करोड़ का नेट कलेक्शन
रेड 2 ने 16 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 192.42 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बॉलीवुड हंगाम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 23.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जबकि भारत में ग्रॉस कलेक्शन करीब 168 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
16वें दिन किया करीब 3 करोड़ का कारोबार

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की इस फिल्म ने 16वें दिन घरेलू बाजार में लगभग 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस रफ्तार को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बहुत जल्द 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि, सटीक आंकड़े मेकर्स की ओर से जारी किए जाने बाकी हैं।
थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड 2 एक बार फिर अमय पटनायक की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो इस बार एक सफेदपोश अपराधी के पीछे पड़ते हैं। इस किरदार ने समाज में अच्छाई का मुखौटा पहन रखा है, लेकिन अमय को उसके काले कारनामों की गुप्त सूचना मिलती है। फिल्म की कहानी उसी जांच और पर्दाफाश के इर्द-गिर्द घूमती है। अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर और अमित सियाल ने भी दमदार अभिनय से फिल्म को और प्रभावशाली बना दिया है।
‘रेड 2’ ने साबित किया कंटेंट ही किंग है
अजय देवगन की रेड 2 ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मजबूत कहानी और दमदार अभिनय से लैस फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर टिकती हैं। दर्शकों का भरोसा और फिल्म की रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि रेड 2 साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है।