Railway Bharti 2024: रेलवे में आवेदन करने का आखिरी मौका, 10वीं-आईटीआई पास जल्द भर लें फॉर्म

NFR ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि समाप्त होने जा रही है। जिन भी अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है,(nfr.indianrailways.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते है........

Shilpi Jaiswal

NFR Recruitment 2024: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) नेअपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत युवाओं के लिए 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती नकली थी। जिसकी ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि समाप्त होने जा रही है। तो जिन भी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट (nfr.indianrailways.gov.in) के जरिये से 3 दिसंबर, 2024 तक जमा कर सकते हैं। बात से, इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 5647 प्रशिक्षु पदों पर नियुक्ति करना है।

Read More:CBSE Board Exams 2025:10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन हुई जारी…

आधिकारिक नोटिफिकेशन की जारी

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने अप्रेंटिस के पद के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 04 नवंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट की बात करें तो इसके जमा करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2024 है। इस दौरान अभ्यर्थी इंडियन रेलवे ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

रिक्ति विवरण

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में कुल 5,647 पद है, कटिहार और तिनधरिया 812, अलीपुरद्वार 413 रंगिया 435 लुमडिंग 950 तिनसुकिया 580 न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप 982 डिब्रूगढ़ कार्यशाला 814 एनएफआर मुख्यालय 661 में रिक्तियां है।

शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 50% कुल अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थियों किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।प्रयोगशाला तकनीशियन की भूमिका के लिए, विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Read More:AOC Recruitment 2024: रक्षा मंत्रालय नौकरी पदों की भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू, यहां से करें चेक डिटेल्स…

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदकों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग में एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष तक आयु सीमा में छूट दी गई है।

कैसे होगा चयन?

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में प्रशिक्षुओं का चयन यूनिट-वार, ट्रेड-वार और समुदाय-वार मेरिट पदों के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक यूनिट के लिए मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत और उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर होगी जिसमें प्रशिक्षुता की जानी है। अंतिम पैनल मैट्रिकुलेशन और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत पर आधारित होगा।अंतिम मेरिट सूची अंकों के प्रतिशत के अवरोही क्रम में स्लॉट की संख्या के बराबर इकाई-वार, ट्रेड-वार और समुदाय-वार तैयार की जाएगी, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा।

Read More:JEE Advanced 2025: IIT Kanpur ने जेईई एडवांस परीक्षा की तिथि घोषित की, इस दिन से होगा आयोजन

कैसे करें आवेदन?

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (nfr.indianrailways.gov.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर, सामान्य जानकारी टैब पर जाएं।
  • इसके बाद रेलवे भर्ती सेल GHY पर क्लिक करें।
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखरी आवेदन पत्र जमा कर दें।
  • भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version