रेलवे क्रॉसिंग का टूटा गेट, घंटो लगा रहा जाम

Aanchal Singh

गोण्डा संवाददाता- भूपेन्द्र तिवारी

Gonda: गोण्डा रेल मार्ग पर स्थित गेट सँख्या एसपीएल 245 रेलवे क्रॉसिंग का एक गेट खोलने के दौरान निचले हिस्से से टूट गया, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान सैकड़ो छात्र-छात्राओं और दर्जनों वाहनो को भी लंबे समय तक रेलवे क्रॉसिंग के खुलने करने का इंतजार करना पड़ा। जिससे दो ट्रेन भी आउटर पर खड़ी होकर के प्रतीक्षारत रही। जिसे कासन के जरिए गेटमैन द्वारा पास करवाया गया।

Read more: इस नवरात्रि थाल में शामिल करें स्वादिष्ट साबूदाने की खीर..

सैकड़ो गाड़ियों व राजगीरों का भी आवागमन होता

बता दें कि मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या एसपीएल 245, उतरौला नवाबगंज मार्ग और दर्जीकवां मनकापुर मार्ग के मनकापुर में बना हुआ है। इस रेलवे ट्रैक से 24 घंटे में सैकड़ो गाड़ियों का आवागमन होता है। वहीं सड़क मार्ग से सैकड़ो गाड़ियों व राजगीरों का भी आवागमन होता है।

ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के लिए इसी को पार करके विद्यालय जाते हैं। वहीं मनकापुर सब्जी मंडी होने के कारण नवाबगंज वजीरगंज आदि क्षेत्र से सब्जी के किसान भी सब्जियां लाद कर मनकापुर सब्जी मंडी सुबह-सुबह ही आ जाते हैं। इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर ज्यादा से ज्यादा आवागमन होता है।

पूर्व रेलवे क्रॉसिंग बंद हो गई

रेलवे क्रॉसिंग ठीक होने में लंबा समय लग गया,लगभग 2 घंटे बाद गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया अपने आवास मनकापुर कोट से गोण्डा जाने के लिए रवाना हुए थे कि यहां पहुंचने से पूर्व बंद हो गई। काफी देर इंतजार के बाद जब यह खुला भी तो उन्हें कड़े जाम का सामना करना पड़ा, सांसद भी लंबे समय तक जाम में फंसे रहे। साथ में मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने जाम हटवाकर सांसद को जाम से बाहर करवाया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version