Railway: भारतीय रेल ने घटाए ‘रेल नीर’ के दाम, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Aanchal Singh
Railway
Railway

Railway: भारतीय रेल में मिलने वाला पैक्ड पानी ‘रेल नीर’ अब पहले से सस्ता हो गया है। रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि जीएसटी घटने का फायदा सीधे यात्रियों को दिया जाएगा। इसी के चलते रेल नीर की कीमतों में कमी की गई है। अब एक लीटर बोतल 15 रुपये की जगह 14 रुपये में और आधा लीटर बोतल 10 रुपये की जगह केवल नौ रुपये में उपलब्ध होगी।

Read More: Bihar News: AIMIM का सीमांचल में सेंधमारी का प्लान, महागठबंधन से की सीट डिमांड

रेलवे का भरोसेमंद ब्रांड है ‘रेल नीर’

आपको बता दे कि, ‘रेल नीर’ भारतीय रेलवे का अपना ब्रांड है, जिसे आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) संचालित करता है। इसका उद्देश्य यात्रियों को ट्रेनों और स्टेशनों पर साफ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी। उस समय रेलवे स्टेशनों पर घटिया क्वालिटी का पैक्ड पानी बिकता था। यात्रियों की सुरक्षा और भरोसे के लिए ‘रेल नीर’ लॉन्च किया गया, जिसने अब पूरे देश में अपनी पहचान बना ली है।

लंबी यात्राओं में यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा

रेलवे बोर्ड ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा और उनके खर्च का ध्यान रखते हुए लिया है। कई वर्षों से रेल नीर की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया था। खासकर गर्मियों के मौसम में यात्रियों को बार-बार पानी खरीदना पड़ता है। ऐसे में नई दरें उनके लिए बड़ी राहत साबित होंगी। लंबी यात्राओं में अब यात्रियों को कम कीमत में गुणवत्तापूर्ण पानी उपलब्ध होगा।

IRCTC की सबसे ज्यादा कमाई पानी से

रेलवे की पीएसयू आईआरसीटीसी मुख्य रूप से चार बड़े कारोबारों से पैसा कमाती है—खानपान, रेल नीर, इंटरनेट टिकटिंग और पर्यटन। इनमें से सबसे ज्यादा कमाई कंपनी को रेल नीर बेचकर होती है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में IRCTC ने केवल रेल नीर से 96 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी। यह साफ दिखाता है कि रेलवे के इस ब्रांड की मांग लगातार बढ़ रही है।

वित्तीय नतीजों में दिखी मजबूत ग्रोथ

आईआरसीटीसी ने 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी किए थे। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 11.8% बढ़कर 1,159.6 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,117.5 करोड़ रुपये थी। यह ग्रोथ मुख्य रूप से खानपान, रेल नीर, इंटरनेट टिकटिंग और पर्यटन से आई है। हालांकि, इंटरनेट टिकटिंग कंपनी का सबसे बड़ा आय स्रोत बना हुआ है।

रेल नीर के दाम घटाने से यात्रियों को सीधे तौर पर फायदा होगा। यह कदम न केवल जेब पर हल्का पड़ेगा बल्कि रेलवे की छवि को भी यात्रियों के बीच और मजबूत करेगा।

Read More: Yasin Malik: डोभाल से ‘दोस्ती’, वाजपेयी सरकार को भी किया था मदद! यासीन मलिक के हलफनामे में सनसनीखेज खुलासे

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version