राहुल गांधी की लोको पायलटों से मुलाकात पर रेलवे का बयान…कहा,बाहर से लाए गए थे लोको पायलट….

Mona Jha

Rahul Gandhi News : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को सुबह हाथरस सत्संग भगदड़ मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की इसके बाद राहुल गांधी ने दोपहर नई दिल्ली रेलव स्टेशन पर पहुंचकर लोको पायलटों से मुलाकात की और उनकी दिनचर्या के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश की.

राहुल गांधी की लोको पायलटों से हुई इस मुलाकात को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं.उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दावा किया है कि,राहुल गांधी ने जिन लोको पायलटों से मुलाकात की वे कहीं और से लाए गए थे वो सारे लोको पायलट दिल्ली लॉबी के नहीं थे।

Read more :इस दिन से शुरू हो रहा सावन का महीना,जान लें सोमवार और शिवरात्रि व्रत की सही डेट

राहुल गांधी ने की लोको पायलट से मुलाकात

राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी.राहुल गांधी ने लिखा था,’आज नई दिल्ली में देश भर से आए 50 लोको पायलटों से मुलाकात की….प्रतिदिन हजारों ट्रेन यात्रियों की जिम्मेदारी होती हैं इनके कंधों पर मगर देश के यातायात की ये रीढ़ सरकार की उपेक्षा और अन्याय का शिकार है….बिना उचित आराम और सम्मान के काम करने पर विवश हैं,उनकी समस्याएं सुनकर उनकी आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया….पहले भी किया है और न्याय मिलने तक करता रहूंगा।

Read more :Hathras हादसे का मुख्‍य आरोपी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार,आज होगी पेशी

रेलवे ने बयान जारी कर उठाया सवाल

आपको बता दें कि,रेलवे अधिकारी ने जो बयान जारी किया है उसके मुताबिक राहुल गांधी 7-8 कैमरामैन के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे उन सभी के उन्होंने क्रू लॉबी का दौरा किया और देखा हम कैसे क्रू लॉबी बुक करते हैं.

क्रू लॉबी से बाहर आने के बाद राहुल गांधी ने कुछ लोगों से चर्चा की वहां करीब 7-8 क्रू लॉबी थे जो हमारी लॉबी के नहीं थे उन्हें देखकर ऐसा लगता है वो बाहर से आए थे।कांग्रेस पार्टी की ओर से एक्स पर की गई एक पोस्ट में कहा,विपक्ष के नेता राहुल गांधी रेलवे की रीढ़ लोको पायलट से मिले हैं उनके जीवन को सरल और सुरक्षित बनाना रेलवे सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।

Read more :Hathras कांड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आया ‘साकार हरि’ सूरजपाल

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रेलवे की ओर से आए बयान के बाद राहुल गांधी द्वारा लोको पायलट से मुलाकात पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है…अमित मालवीय ने कहा,लोको पायलटों से मिलने गए राहुल गांधी के साथ 8 कैमरामैन और एक निर्देशक भी थे.इससे भी ज्यादा अजीब बात ये है कि,वे वास्तविक लोको पायलटों से नहीं मिले….पूरी संभावना है कि वे पेशेवर अभिनेता थे जिन्हें उनकी टीम ने बुलाया था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version