Delhi-NCR Rain Alert: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसका असर अब उत्तर भारत में भी दिखाई देने लगा है। राजधानी दिल्ली-NCR में मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार शाम को धूल भरी आंधी चल रही है और मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली चमकने की घटनाएं भी संभव हैं।
Read more : Delhi Weather: दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज! बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
पंजाब, हरियाणा, यूपी में भी प्रभाव

मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के लिए भी अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में भी तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।IMD के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के अनुसार, “देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र जैसे पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।” उन्होंने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
Read more : UP Weather Update: तीन दिन तक आसमान बरपाएगा कहर! यूपी के 61 जिलों में बिजली-तूफान का साया
पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम में आए इस बदलाव के पीछे नया पश्चिमी विक्षोभ जिम्मेदार है। इसकी वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में 28 मई से 2 जून तक हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दो जून तक लगभग हर दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होती रहेगी।पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी 28 से 31 मई तक बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान मौसम में अचानक बदलाव और बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
Read more : weather update: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, अगले 48 घंटों में इन राज्यों में गरज के साथ बरसेंगे बादल
दक्षिण भारत में भारी वर्षा की चेतावनी

सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण भारत के राज्यों में भी मौसम का प्रभाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 28 से 30 मई के बीच भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इन इलाकों में कुछ स्थानों पर 50-70 किमी/घंटा की तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है।
Read more : Delhi Weather Today:दिल्ली में दो दिन उमस से होगी परेशानी, फिर आएगी राहत की बारिश.. अलर्ट जारी
लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने आम जनता से घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेने, बिजली गिरने से बचाव के उपाय अपनाने, और तेज हवाओं के समय सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। जिन इलाकों में ओलावृष्टि या भारी बारिश की चेतावनी है, वहां खेती-बाड़ी और यात्रा से जुड़े कार्यों को फिलहाल स्थगित रखने की अपील की गई है।