Pakistan में बारिश से मचा हाहाकार,पिछले 48 घंटों में तेज बारिश से 37 लोगों ने गंवाई जान

Mona Jha

Pakistan News : पाकिस्तान में बीते 48 घंटे से हो रही तेज बारिश से अब तक 37 लोगों की मौत हो गई है.बारिश का सबसे ज्यादा असर खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में देखा जा रहा है.अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में भीषण बारिश की वजह से काफी संख्या में घर ढह गए हैं.कई इलाकों में भारी भूस्खलन हुआ है,जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में लोगों का सबसे बुरा हाल है.भारी बारिश के कारण आवागमन बाधित हो गया है.प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि,गुरुवार रात से अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं.जबकि पूरे पाकिस्तान में 37 लोगों की मौत हुई है।

Read more : चलती कार में लगीं भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, कार जलकर हुई राख

48 घंटों से बारिश का कोहराम

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक,पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि,बारिश की वजह से कई घर ढह गए हैं और भूस्खलन से सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं.बारिश का सबसे ज्यादा असर उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दिखाई दिया जहां बारिश के बाद जलभराव से यातायात भी प्रभावति हुआ है।पिछले 48 घंटों में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर, स्वात, निचले दीर, मलकंद, खैबर, पेशावर, उत्तर, दक्षिण वजीरिस्तान और लक्की मारवात सहित दस जिलों में हुई मूसलाधार बारिश में 37 लोग घायल हो गए हैं। केपीके के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों को इस महत्वपूर्ण घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और उनके नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Read more : MP के मुख्यमंत्री Mohan Yadav अपने मंत्रियों के साथ करेंगे रामलला के दर्शन

2022 में भी हुई थी 1,800 से अधिक लोगों की मौत

उत्तरी गिलगित बाल्टिस्तान इलाके के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक के मुताबिक, भूस्खलन की वजह से पाकिस्तान को चीन से जोड़ने वाला काराकोरम रोड बाधित हो गया है. दूसरी तरफ, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि पाकिस्तान जलवायु परिवर्तन के प्रति 10 सबसे संवेदनशील देशों में से एक है.।आपको बता दें कि,पाकिस्तान में इस साल सर्दी में होने वाली बारिश में देरी देखी गई है.पाकिस्तान में हर साल नवंबर में बारिश होती रही है लेकिन नवंबर के बजाए इस साल यहां बारिश फरवरी में शुरू हुई.पाकिस्तान में हर साल मानसून के साथ-साथ सर्दियों की बारिश से भी नुकसान होता है.2022 में बारिश और बाढ़ ने पाकिस्तान के कई हिस्सों को तबाह कर दिया, जिसमें 1,800 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

Read more : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आज मथुरा दौरा

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी

बीते 2 दिनों से पाकिस्तान में लगातार आफत की बारिश हो रही है.भारी बारिश की वजह से पाकिस्तान में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है.बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि,गुरुवार रात से अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं.पाकिस्तान के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है जिससे नीचले क्षेत्रों में सर्दी का भी अहसास देखा जा रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version