Raipur Police Checking: चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

Sharad Chaurasia
Highlights
  • Raipur Police Checking

Raipur police checking: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आ गए। 5 राज्यों में इस के अंत तक विधानसभआ चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए प्रदेश में चल रही चेकिंग रायपुर पुलिस ने करीब 3 कुंतल 50 किलों की चांदी के आभूषण SUV कार से बरामद किए है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये चांदी स्पेशल पैकेट्स में भरकर आगरा से रायपुर लाई गई थी। आरोपित रायपुर में ही खपाने के लिए आभूषण लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर कोतवाली की पुलिस ने जब्त आभूषण की कीमत करीब 2 करोड़ 77 लाख 52 हजार रुपये आंकी है।

READ MORE: औरैया में चोरो का आंतक, पुलिस चोरों को पकड़ने के प्रयास में जुटी

आरोपी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर आर.एल.डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा- निर्देश अनुसार समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग में बड़ी सफलता मिली है।

बता दें कि आरोपी एसयूवी कार की डिग्गी में करोड़ों की चांदी लेकर जा रहे थे। पकड़े गए सभी तीनों आरोपी संजय अग्रवाल नाहर सिंह, रामकुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना मिली कि यहां सदर बाजार में कुछ लोग बाहर से चांदी लेकर पहुंचे हैं। इसके बाद घेराबंदी कर संदिग्ध कार की चेकिंग की गई। जिससे 355 किलो चांदी जब्त की गई।

READ MORE: दर्जनों लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर कर चुका है लाखों की ठगी..

पुलिस ने मांगे कागजात

प्रदेश में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर आर.एल.डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा- निर्देश अनुसार समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक एसयूवी कार पर संदेह हुआ।

कार सवार युवक पुलिस को देखते हुए दूसरी तरफ कार घुमाकर जाने लगे। जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने एसयूवी कार को पकडकर ड्राइवर से पूंछताछ किया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब इनसे चांदी के बारे में कागजात मांगे गए तो वे कुछ नहीं दिखा सके। फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version