“हजारों की फौज खड़ी कर दो अकेले सामना करुंगी” Swati Maliwal की बिभव कुमार को खुली चुनौती

Aanchal Singh

Swati Maliwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ पूर्व पीए बिभव कुमार द्वारा की मारपीट का मामला अब सियासी रंग लेता दिखाई दे रहा है.इस बीच दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए मंगलवार को पुलिस बिभव कुमार को मुंबई लेकर गई है.इस बीच आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल पर बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगा रही है.दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फेंस करके बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.आतिशी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

Read More: भोजपुरी एक्टर Pawan Singh पर BJP ने लिया बड़ा एक्शन,पार्टी से किया निष्कासित

स्वाति मालीवाल का AAP पर आरोप

वहीं अब इस मामले पर स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर आम आदमी पार्टी के खिलाफ नया खुलासा कर दिया है.स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है,कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया…उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है.ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे….किसी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है…किसी की ड्यूटी है अमेरिका में बैठे वॉलंटियर्स को फोन करके मेरे खिलाफ कुछ निकलवाना।

स्वाति मालीवाल ने कहा,’हार नहीं मानूंगी’

स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार को लेकर कहा कि,उनके कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ…स्वाति मालीवाल ने कहा,तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ है….मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है….बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है.किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए,मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती….लेकिन मुझे दुख इस बात का लगा कि,दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है….मैंने अपने स्वाभिमान की लड़ाई शुरु की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी….इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूँगी!

5 दिनों की रिमांड पर भेजे गए बिभव कुमार

आपको बता दें कि,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों आरोप लगाए थे कि,सीएम आवास पर बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है.इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है 23 मई तक बिभव कुमार दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं.दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार की 18 मई को 7 दिनों की पुलिस कस्टडी मांगी थी लेकिन कोर्ट ने केवल 5 दिनों की रिमांड मंजूर की.मंगलवार को बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई लेकर गई।

Read More: तांत्रिक क्रिया के खतरनाक खेल का खुलासा,सगी चाची निकली हत्यारिन

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version