Pornography केस पर Raj Kundra ने तोड़ी चुप्पी,जेल में बिताए 63 दिनों का बयां किया अपना दर्द

मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने आखिरकार पोर्नोग्राफी केस को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है

Mona Jha

Raj Kundra Case:बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें पिछले 2-3 सालों से कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मामले में राज कुंद्रा कोर्ट और पुलिस की जांच का सामना कर रहे हैं इसके अलावा उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चल रहा है जिसके तहत ईडी ने उनके आवास और ऑफिस में छापेमारी भी की थी।जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और उसको परोसने के मामले में गिरफ्तार किया था।

Readmore : Zakir Hussain की तबले की थाप अब नहीं देगी सुनाई….भारत और दुनिया भर में बनाई एक अलग पहचान

जांच का सामना कर रहे राज कुंद्रा ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

इस बीच काफी सारी मुश्किलों का सामना कर रहे राज कुंद्रा ने लंबे समय बाद इन मुद्दों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा,पिछले 3 साल से मीडिया इतनी अटकलें लगा रही थी कि मुझे लगा इन अटकलों के बीच मुझे बोलने की जरुरत नहीं है क्योंकि कभी-कभी चुप्पी साधे रखना बेस्ट होता है लेकिन जब परिवार की बात आती है परिवार के सदस्य शामिल हो जाएं तो मुझे लगता है सामने आकर बोलना चाहिए।

Readmore : Diljit Dosanjh के फैंस के लिए बुरी खबर, भारत में कॉन्सर्ट्स क्यों नहीं करेंगे ? जानें इसके पीछे की वजह…

पोर्नोग्राफी कंटेंट से जुड़ आरोपों को सिरे से नकारा

राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है जिन 13 लोगों के नाम आरोप पत्र में हैं उनमें से मैं अकेला हूं जो कहा रहा है मामला को जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए।राज कुंद्रा ने बताया….अगर कोई दोषी है तो उस पर आरोप लगाए जाएं और अगर दोषी नहीं है तो उसको आरोपमुक्त कर देना चाहिए अगर मामले में 1 प्रतिशत भी सच होता तो मैं रिहाई की मांग नहीं करता मुझे अब न्याय चाहिए मैं 3 वर्षों से न्याय के लिए लड़ रहा हूं मुझे ऑर्थर रोड जेल में 63 दिनों तक रखा गया परिवार के बिना उन 63 दिनों को बिताना मेरे लिए मुश्किल था।

Readmore : Pushpa 2 की रफ्तार पर सोमवार को लगी ब्रेक, लेकिन फिर भी 900 करोड़ का आंकड़ा किया पार

पोर्न से मेरा कोई लेना-देना नहीं है-राज कुंद्रा

पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट बनाने और उसको डिस्ट्रीब्यूट करने के आरोपों पर राज कुंद्रा ने कहा,आज तक मैं किसी भी पोर्नोग्राफी, किसी प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा हूं, पोर्न से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। जब यह आरोप सामने आया तो यह बहुत दुखद था।इसमें जमानत इसलिए हुई क्योंकि इसके लिए कोई तथ्य या सबूत नहीं थे। मैं जानता हूं मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। जहां तक ऐप चलाने का सवाल है, मेरे बेटे के नाम पर एक सूचीबद्ध कंपनी थी और हम अपने बहनोई की कंपनी केनरिन को प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करते थे जिसमें उन्होंने एक ऐप रनिंग लॉन्च किया था यूके से यह निश्चित रूप से बोल्ड थी, यह पुराने दर्शकों के लिए बनाई गई थी, ये ए-रेटेड फिल्में थीं लेकिन वे बिल्कुल भी अश्लील नहीं थीं।

राज कुंद्रा ने कहा,जहां तक मेरी भागीदारी का सवाल है, यह पूरी तरह से एक प्रौद्योगिकी प्रदाता रही है। एक लड़की सामने आए जो कहे कि मैं राज कुंद्रा से मिली हूं या उनकी किसी फिल्म में काम किया है, या राज कुंद्रा ने कभी कोई फिल्म बनाई है…मीडिया कहती है कि राज कुंद्रा सभी 13 ऐप्स का सरगना है, मैं इसमें शामिल हूं इसमें केवल सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी की भागीदारी थी और उस ऐप में कुछ भी गलत नहीं चल रहा था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version