Raj Thackeray: राज ठाकरे 13 साल बाद पहली बार उद्धव का जन्मदिन मनाने मातोश्री पहुँचे

Chandan Das

Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे 13 साल बाद ‘मातोश्री’ पहुंचे। पिछली बार वे बालासाहेब ठाकरे के निधन के बाद मातोश्री गए थे। इस बार वे उद्धव ठाकरे का जन्मदिन मनाने गए थे।

राज ठाकरे ने 2005 में शिव सेना से हुए थे अलग

आपको बता दें कि ठाकरे परिवार पिछले दो दशकों से बिखरा हुआ है। राज ठाकरे ने 2005 में शिवसेना छोड़ दी थी । बालासाहेब ठाकरे के भतीजे ने 2006 में अपनी अलग पार्टी बनाई ।  उसके बाद राज को इद्धव परिवार की परछाईं तक नहीं दिखाई दी। दोनों चचरे भाई परिवारिक या अन्य समारोहों में मिलने पर पर एक-दूसरे को नजरअंदाज करने की कोशिश करते थे। लेकिन रविवार को एक अलग ही तस्वीर सामने आई। राज चचेरे भाई उद्धव का जन्मदिन मनाने मातोश्री गए। समर्थकों का कहना है कि इससे ठाकरे परिवार में एक नया चक्र पूरा हो गया।

विधानसभा चुनाव में करारी हार

दरअसल महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ समय से एक अफवाह चल रही है। कहा जा रहा है कि शिवसेना का उद्धव गुट और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अपना अस्तित्व बचाने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव साथ मिलकर लड़ने वाले हैं। दरअसल दोनों ही पार्टियों को हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

संकट से जूझ रही दोनों ही पार्टी

उद्धव किसी तरह मुंबई क्षेत्र में अपना अस्तित्व बचाने में कामयाब रहे हैं। और राज ठाकरे अपने बेटे को भी चुनाव नहीं जिता पाए। दोनों ही पार्टियां अस्तित्व के संकट से जूझ रही हैं। इसलिए, अपने अस्तित्व को बचाने के लिए ठाकरे परिवार अपने पुराने पारिवारिक झगड़े को खत्म करते हुए एक छतरी के नीचे आ गए हैं। वे पहले भी एक मंच पर नज़र आ चुके हैं। हाल ही में, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की त्रिभाषा नीति के खिलाफ एक आंदोलन में हाथ मिलाया है। तब से, दोनों भाई विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं।

रिश्तों में एक नया अध्याय

राज ठाकरे की मातोश्री यात्रा ने सिर्फ ठाकरे परिवार के रिश्तों में एक नया अध्याय जोड़ा है, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में भी संभावित समीकरणों को नया आकार दिया है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या यह मुलाक़ात सिर्फ प्रतीकात्मक थी, या आने वाले चुनावों में वाकई कोई साझा रणनीति सामने आएगी।

Read More : Weight Loss Dinner:वजन घटाना हुआ आसान… डाइट में शामिल करें ये स्वादिष्ट और हेल्दी डिनर रेसिपी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version