Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के बहुचर्चित हनीमून मर्डर केस में मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने शुक्रवार शाम अदालत में 790 पन्नों की चार्जशीट पेश की। यह हत्या मामला कारोबारी राजा रघुवंशी से जुड़ा है, जिसकी हत्या ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। चार्जशीट में हत्या के सभी पहलुओं और आरोपियों की भूमिका का विस्तृत विवरण शामिल किया गया है।
Read More: Delhi Flood Situation:बारिश थमी, पानी घटा… तो फिर दिल्ली क्यों नहीं ले पा रही राहत की सांस?
पत्नी और प्रेमी पर हत्या की साजिश का आरोप
चार्जशीट के अनुसार, हत्या की साजिश की मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी राज कुशवाहा थे। इनके साथ तीन अन्य आरोपियों आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान ने हत्या को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई। सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत मिटाने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
सोची-समझी साजिश का खुलासा
पुलिस का कहना है कि हत्या की योजना बेहद चालाकी से बनाई गई थी। चार्जशीट में सोनम और राज कुशवाहा की नजदीकी को हत्या का मुख्य कारण बताया गया है। बाकी तीन आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने में उनकी मदद की। जांच के दौरान पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन ट्रैकिंग और गवाहों के बयानों से सबूत जुटाए हैं, जो साजिश को साबित करने में निर्णायक हैं।
तीन और नाम सामने आए
SIT ने खुलासा किया कि इस केस में प्रॉपर्टी डीलर सिलोमे जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेन्द्र तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर आहिरवार की भी भूमिका रही। इन पर सबूत छिपाने और नष्ट करने का आरोप है। इनके खिलाफ जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने की तैयारी है।
शादी के बाद ही हुई थी हत्या
राजा रघुवंशी की हत्या शादी के कुछ ही दिनों बाद हुई थी, जिससे यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस का दावा है कि चार्जशीट में शामिल सबूत इतने मजबूत हैं कि आरोपियों को सजा दिलाने में यह निर्णायक भूमिका निभाएंगे। अब अदालत में सुनवाई जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Read More: Flood News:देशभर में बाढ़ का कहर… 22 नदी निगरानी केंद्रों ने दर्ज की गंभीर स्थिति

