Raja Raghuvanshi murder Case: हनीमून मर्डर केस.. फुलवारी थाने में सिर झुकाकर बैठी दिखी सोनम रघुवंशी, वायरल हो रही तस्वीरें

Mona Jha
Raja Raghuvanshi murder Case
Raja Raghuvanshi murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Mystery:मेघालय में सामने आई हनीमून मिस्ट्री ने अब एक संगीन अपराध का रूप ले लिया है। इंदौर के जाने-माने ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझ चुकी है और इस दिल दहला देने वाले मामले में मुख्य आरोप सोनम रघुवंशी पर है — जो राजा की पत्नी भी है। इस केस में लगातार एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं और अब सोनम की थाने में बैठी एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है।

Read more :Raja Raghuvanshi Murder Case:मेघालय हनीमून मर्डर केस में अब खुलेगा राज!जिस ढाबे से हुई सोनम की गिरफ्तारी वहां पहुंची गाजीपुर पुलिस

गुजरी रात पटना के फुलवारी थाने में

मेघालय पुलिस को सोनम रघुवंशी की पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड मिल चुकी है, जिसके तहत उसे पूछताछ के लिए गुवाहाटी ले जाया जा रहा है। इसी प्रक्रिया के दौरान पुलिस देर रात सोनम को पटना लाई और उसे शहर के फुलवारी थाने में रातभर के लिए रखा गया। थाने से सामने आई एक तस्वीर में सोनम बेहद थकी और परेशान नजर आ रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह थाने की टेबल पर सिर झुकाकर बैठी है, मानो सारी दुनिया से टूटी हुई हो।

Read more :Meghalaya Murder Case :कौन है सोनम का आशिक राज कुशवाहा? यहां जानें कैसे हुई मुलाकात और कैसे रची गई राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश

हनीमून बना मौत का प्लान

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। यह हत्या एक सुनियोजित प्लान का हिस्सा थी, जिसे लूटपाट का रूप देने की कोशिश की गई। मेघालय पुलिस की प्रारंभिक जांच और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स से यह बात सामने आई कि हत्या से पहले सोनम और राज के बीच लगातार संपर्क था।

Read more :Indore Couple Missing Case: 1162 KM का सफर… Sonam अकेली या कोई साथ था?Raja Raghuvanshi मर्डर केस में नए सवाल!

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थाने की तस्वीर

सोनम की थाने में टेबल पर सिर रखकर बैठी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इस पर तीखी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ इसे अपराध बोध की झलक बता रहे हैं। एक ओर जहां यह तस्वीर सोनम की मानसिक स्थिति को दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर यह अपराध की भयावहता को भी उजागर करती है।

Read more :Sonam Raghuvanshi:UP के गाजीपुर से हुई सोनम की गिरफ्तारी;राज कुशवाह की एंट्री से सुलझेगी गुत्थी,राजा की मां ने की फांसी की मांग…

गुवाहाटी में होगी गहन पूछताछ

फिलहाल मेघालय पुलिस सोनम को गुवाहाटी ले जाने की तैयारी कर रही है, जहां उससे गहराई से पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि गुवाहाटी में होने वाली पूछताछ से केस से जुड़ी कई अन्य कड़ियां भी सामने आएंगी, जिससे पूरे मामले की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version