Raja Raghuvanshi Murder Case: ज्वेलरी और नकदी से भरे पर्स ने खोले सनसनीखेज राज! हत्या की गुत्थी उलझी या सुलझी?

Aanchal Singh
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में एफआईआर की कॉपी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि राजा की सोने की चेन, इंगेजमेंट रिंग, शादी की अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट और नकदी से भरा पर्स हत्या के बाद गायब मिला। यह एफआईआर राजा के भाई की शिकायत पर दर्ज की गई।

Read More: Rattanindia Power Share Price: चार दिन में 26% की छलांग! अचानक क्यों भागा रतनइंडिया पावर का शेयर? BSE ने उठाए सवाल

21 मई को पहुंचे थे शिलॉन्ग, 22 मई से लापता

बताते चले कि, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 21 मई को मेघालय के शिलॉन्ग पहुंचे थे। अगले दिन यानी 22 मई को दोनों स्कूटी किराए पर लेकर सोहरा की ओर रवाना हुए, लेकिन उसी दिन दोपहर के बाद से परिवार का दोनों से संपर्क टूट गया।

2 जून को झरने के पास खाई में मिला सड़ा हुआ शव

परिवार ने लगातार संपर्क न होने पर शिलॉन्ग पहुंचकर खुद तलाश शुरू की। करीब दस दिन बाद, 2 जून को राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक झरने के पास गहरी खाई में सड़ा-गला हुआ मिला। राजा के भाई ने पुष्टि की कि शव की हालत बेहद खराब थी।

पिता अशोक रघुवंशी की मांग

आपको बता दे कि, राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने इस निर्मम हत्या पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि उनके बेटे के सभी कातिलों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसा जघन्य अपराध न कर सके।

पत्नी सोनम ने प्रेमी संग रची थी साजिश

मेघालय पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस हत्या में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य साजिशकर्ता है। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी।

चार आरोपी गिरफ्तार, पैसे सोनम ने दिए थे

इस मामले में पुलिस ने राज कुशवाहा, आनंद कुर्मी, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी की मदद से हत्यारों को हायर किया था। पैसे भी सोनम ने ही दिए थे। राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को सोनम से हुई थी। शादी के महज पांच दिन बाद, 16 मई को सोनम ने प्रेमी राज के साथ मिलकर अंतिम रूप से मर्डर प्लान तैयार किया।

जांच में सामने आए कई बड़े राज

पहले परिवार को लगा कि यह केवल लापता होने का मामला है। लेकिन 7-8 जून को सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसके बाद से हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश होना शुरू हुआ। राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जिस पत्नी के साथ वह हनीमून पर गया था, उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसका खून किया। यह मामला रिश्तों के नाम पर हुए विश्वासघात और लालच की एक बेहद भयावह मिसाल बनकर सामने आया है।

Read More: Bada Mangal: 91.1 किलो के लड्डू ने बढ़ाया बड़े मंगल का आकर्षण,आखिरी बड़े मंगल पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version