Raja Raghuwanshi Murder Case:पति की हत्या की साजिश… अगर पहला प्लान फेल होता, तो सोनम का बैकअप प्लान भी था तैयार

Mona Jha
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuwanshi Murder Case:राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज़ नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या के लिए सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो योजनाएं तैयार कर रखी थीं। अगर पहला प्लान असफल हो जाता, तो सोनम दूसरे तरीके से राजा को मारने को पूरी तरह तैयार थी। पूछताछ में सामने आया है कि यदि साथियों से हत्या नहीं हो पाती, तो वह सेल्फी लेने के बहाने राजा को खाई में धक्का देने वाली थी।

Read more:Raja Raghuwanshi Murder Case:”राजा करीब आ रहा है…” सोनम के मैसेज से खुली मर्डर की पूरी साजिश

साजिश की मास्टरमाइंड निकली सोनम

इस पूरे कांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद सोनम रघुवंशी थी। चारों गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने राजा की हत्या की और उसके शव को शिलांग की एक खाई में फेंक दिया। इंदौर क्राइम ब्रांच ने भी इस बयान की पुष्टि की है।

Read more:Sonam Raghuvanshi:राजा रघुवंशी मर्डर केस.. पत्नी सोनम ने इतने रकम में किया था सौदा, किसको कितना दिया एडवांस

हवाला कनेक्शन की भी जांच

आरोपी राज कुशवाहा के फोन से ₹10 के कई नोटों के नंबर मिले हैं, जिससे शक गहराया है कि उसका संबंध हवाला कारोबार से भी हो सकता है। यह एक बड़ी कड़ी मानी जा रही है, जिसे पुलिस गंभीरता से जांच रही है।

Read more:Raja Raghuvanshi murder Case: हनीमून मर्डर केस.. फुलवारी थाने में सिर झुकाकर बैठी दिखी सोनम रघुवंशी, वायरल हो रही तस्वीरें

साजिश शादी से पहले से तैयार

ACP पूनमचंद यादव के अनुसार, हत्या की योजना सोनम और राज ने शादी से पहले ही बना ली थी। हत्या की साजिश इतनी गहराई से रची गई थी कि राजा और सोनम के हनीमून से पहले ही आरोपी शिलांग पहुंच गए थे, जहां हत्या को अंजाम देने के लिए योजना बनाई गई।

Read more:Sonam Raghuwanshi News: “मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी”… सोनम रघुवंशी पर सुपारी किलर्स का बड़ा खुलासा

कपड़ों से मिले खून के धब्बे

आरोपी विशाल के घर से जब्त किए गए कपड़ों पर खून के निशान मिले हैं। अब यह जांच की जा रही है कि खून राजा का ही है या किसी और का। इसके लिए फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

Read more:Sonam Raghuvanshi case:शिलांग पुलिस का बड़ा पर्दाफाश… प्रेमी राज के नाम पर था सोनम का पेटीएम, हत्या की पूरी गुत्थी सुलझी

तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए

पुलिस को इस केस से जुड़े कई तकनीकी सबूत भी मिले हैं, जैसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड, लोकेशन डेटा और चैट्स, जो इस साजिश में सभी आरोपियों की भूमिका को और पुख्ता करते हैं। आरोपियों में से राज कुशवाहा, हत्या के दिन इंदौर में ही रुका रहा ताकि उस पर किसी को शक न हो।

Read more:Sonam Raghuvanshi case:शिलांग पुलिस का बड़ा पर्दाफाश… प्रेमी राज के नाम पर था सोनम का पेटीएम, हत्या की पूरी गुत्थी सुलझी

पूछताछ के लिए दिल्ली से शिलांग रवाना

चारों आरोपियों से दो दिनों तक पूछताछ की गई। अब मेघालय पुलिस उन्हें दिल्ली होते हुए गुवाहाटी के रास्ते शिलांग ले जा रही है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोनम से भी लगातार पूछताछ जारी है।

Read more:Meghalaya Murder Case :मेघालय मर्डर केस में सोनम की चैटिंग से खुला राज! हत्यारों तक पहुँचने की कोशिश में पुलिस”

क्या सोनम हत्या के बाद इंदौर आई थी?

इस सवाल पर इंदौर के ACP पूनमचंद यादव ने बताया कि यदि शिलांग पुलिस की ओर से कोई इनपुट आता है कि सोनम घटना के बाद इंदौर लौटी थी, तो तुरंत उस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस बारे में पुष्टि नहीं हुई है।यह हत्याकांड केवल एक व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित और शातिर साजिश की कहानी है, जिसमें भावनाओं, लालच और धोखे का खौफनाक मेल दिखता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version