राजस्थान विधानसभा: BJP ने पहली सूची की जारी, 41 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

Aanchal Singh

राजस्थान विधानसभा: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो गया हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी हैं। लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया हैं। जिसमें कि बीजेपी ने राजस्थान के सात सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा हैं। अब देखना दिलचस्प ये होगा कि कौन सा दिल इस बार बाजी मारता हैं।

Read more: 15 अक्टूबर तक नहीं कराई-केवाईसी, तो रुक जाएगी किसान सम्मान निधि

जाने किन सांसद को मिला टिकट

आपको बता दे कि बीजेपी ने कई सासंदो को टिकट दिया हैं। जिनमें सांसद दिया कुमारी को विद्याधरनगर, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, बीजेपी सांसद भगीरथ चौधरी, बीजेपी सांसद बालकनाथ, बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार, बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा से और बीजेपी सांसद देव जी पटेल को नाम शामिल हैं।

जाने किसको कहां से मिला टिकट

सांसदों को टिकट तो दे दिया गया हैं लेकिन उससे पहले आप ये जाम लीजिए कि किसको कहां का टिकट मिला हैं।

  • गंगानगर से जयदीप बिहाणी
  • भादरा से संजीव बेनीवाल
  • डूंगरपुर से ताराचंद सारस्वत
  • सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल
  • झुंझुनूं से बब्लू चौधरी
  • मंडावा से नरेंद्र कुमार
  • नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल
  • उदयपुरवाटी से सुभकरण चौधरी
  • फतेहपुर से श्रवण चौधरी
  • लक्ष्मणगढ़ से सुभाष मेहरिया
  • दांता रामगढ़ से गजानंद कुमावत

जाने किन नेताओं को कहां से मिला मौका

  • वैर (अजा) से बहादुर सिंह कोली
  • हिण्डौन (अजा) से राजकुमारी जाटव
  • सपोटरा से हंसराज मीणा
  • बांदीकुई से भागचंद डाकरा
  • लालसोट से रामबिलास मीणा
  • बामनवास से राजेंन्द्र मीणा
  • सवाई माधोपुर से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा
  • देवली- उनिअरा से विजय बैंसला
  • किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी
  • केकड़ी से शत्रुघन गौतम
  • बिलाडा से र्जुनलाल गर्ग
  • बायतू से बालाराम मूंढ़
  • सांचोर से देवजी पटेल
  • खेरवाड़ा से नानालाल आहरी
  • डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा
  • सागवाडा से शंकर डेचा
  • चोरासी से सुशील कटारा
  • बागीदौरा से कृष्णा कटारा
  • कुशलगढ़ से भीमाभाई डामोर
  • माण्डल से उदयलाल भडाणा
  • सहाडा से लादूलाल पितलिया

इन नेताओं को BJP ने मैदान में उतारा हैं। अब देखना यह होगा कि कौन कितनी बाजी मार पाता हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version