Rajasthan Govt. Jobs 2025: अगर आपने भी अपनी ITI की पढ़ाई पूरी कर ली है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल, राजस्थान सरकार ने युवांओं के लिए नौकरियां निकाली है। राज्य के तीनों प्रमुख बिजली वितरण निगमों – जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL), जोधपुर विद्युत वितरण निगम (JDVVNL) और अजमेर विद्युत वितरण निगम (AVVNL) में टेक्नीशियन-III के पदों पर कुल 2163 पर भर्ती निकाली है।
आपको बता दें कि, पहले इस भर्ती के लिए आवेदन के लिए सिर्फ 216 पदों पर भर्ती निकाली था, जो कि 21 फरवरी से शुरु होकर 20 मार्च तक थी। लेकिन अब इसमें 1947 नए पदों को जोड़ लिया है जो कि अब बढ़कर 2163 हो गए हैं। इन भर्तियों की वजह से अब ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर सकेंगे।
किन-किन पदों पर कितनी भर्ती…
बताते चलें कि, 2163 भर्तियों में से ज्यादा जोधपुर विद्दुत वितररण निगम में निकाली गई हैष जबकि जयपुर, अजमेर और राजस्थान में भी उम्मीदवीर आवेदन कर सकेंगे।
क्या होनी चाहिए योग्यता…

इसके साथ ही, जो भी उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए रेजिस्ट्रेशन की सोच रहे हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य माना गया है। इसके साथ ही आवेदक की न्यूनतन आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 28 वर्ष होना जरूरी होगा। इसके साथ ही कुछ आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट भी दी जाएगी।
ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन…
- सबसे पहले energy.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाए
- उसके बाद होम पेज पर ही भर्ती से जुड़ी Apply Online पर क्लिक करें
- New Registration पर जाएं और उससे जुड़ी सारी जानकारियां फिल करें
- अब सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने documents upload करें
- Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Read more: NEET PG 2025: NBEMS ने की नोटिस जारी, नीट पीजी 2025 सिटी स्लिप जल्द होगी उपलब्ध, ऐसे करें चेक…
रेजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी documents और फीस…
ऐसे उम्मीवार जो कि इसके लिए रेजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, ITI प्रमाणपत्र या डिप्लोमा, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये रेजिस्ट्रेशन शुल्क जबकि, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।