Rajasthan Royals: राहुल द्रविड़ ने 30 अगस्त को राजस्थान रॉयल्स के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। राजस्थान फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर द्रविड़ की बर्खास्तगी की घोषणा की। हालाँकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स को लगता है कि द्रविड़ को एक तरह से बाहर कर दिया गया है। उनके अनुसार टीम के मालिक ने ऐसा फैसला लिया होगा।
राजस्थान ने सोशल मीडिया दी थी जानकारी
राजस्थान ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘राहुल लंबे समय से राजस्थान से जुड़े रहे हैं। उनके नेतृत्व और प्रभाव ने हमारे कई खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। उन्होंने हमारी फ्रैंचाइजी में एक बेहतरीन संस्कृति का निर्माण किया है। फ्रैंचाइजी की योजना और समीक्षा के अनुसार हमने उन्हें एक बड़ा पद देने की पेशकश की थी। लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।’ आईपीएल 2026 से पहले ही उनके साथ हमारा अभियान समाप्त हो गया है। राजस्थान रॉयल्स उनके खिलाड़ी और लाखों प्रशंसक राहुल का तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहेंगे।
डिविलियर्स का बयान
इस स्थिति में डिविलियर्स ने कहा “प्रीमियर लीग जैसी फुटबॉल लीग को ही देख लीजिए। कोच और मैनेजर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में रहते हैं। उनकी नजर ट्रॉफी घर लाने पर होती है। अगर वे उस लक्ष्य में कामयाब नहीं होते, तो कभी-कभी उन्हें मालिकों की डांट भी सहनी पड़ती है। कभी-कभी तो उन्हें टीम से निकाल भी दिया जाता है। इस मामले में हमें असली कहानी नहीं पता। लेकिन मुझे लगता है कि द्रविड़ द्वारा किसी और भूमिका को ठुकराने का मतलब है कि उन्हें एक तरह से टीम से निकाला जा रहा है। अगर ऐसा है तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है।”
रियान पराग बने वजह
डिविलियर्स ने आगे कहा “आगामी सीजन के लिए राजस्थान की योजनाएँ अलग हो सकती हैं। हो सकता है कि वे स्थिति को थोड़ा बदलकर आगे बढ़ना चाहते हों।” हालाँकि द्रविड़ ने अभी तक अपने इस्तीफे के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। ऐसी अटकलें हैं कि द्रविड़ का रियान पराग को कप्तान बनाने के फैसले को लेकर फ्रैंचाइजी से मतभेद था। इसीलिए उन्होंने राजस्थान के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।
Read More : Google की चेतावनी! Gmail यूजर्स को हैकर्स का नया खतरा, पासवर्ड बदलना अनिवार्य
