Rajinikanth Coolie On OTT: सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म कुली सिनेमाघरों में रिलीज के 29 दिन बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। फिल्म को 14 अगस्त 2025 को थिएटर में रिलीज किया गया था। बड़ी स्टारकास्ट और भारी भरकम बजट के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
Read more: Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई शाहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री, घर में मृदुल के साथ हुआ बड़ा हंगामा
अब कहां देख सकते हैं ‘कुली’?

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी कुली की स्टीमिंग 11 सितंबर 2025 से Amazon Prime Video पर शुरू हो चुकी है। फिल्म को तमिल के साथ साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है, जिससे यह पूरे भारत के दर्शकों तक पहुंच सके।
फिल्म की पूरी स्टारकास्ट
रजनीकांत की फिल्म कुली में तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ सुपरस्टार उपेन्द्र, मलयालम के सौबिन शाहिल, बॉलीवुड के आमिर खान कैमियों रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा श्रृति हासन, सत्यराज, रचिता राम, रेबा मोनिका जॉन और अन्य के अलावा पूजा हेगड़े ने फिल्म के डांस नंबर ‘मोनिका’ में स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दी हैं। जबकि हमेश मांजरेकर ने आमिर खान के पिता का रोल अदा किया है।
कुली का भारी भरकम बजट
इस फिल्म का निर्माण कलानिधि मारण ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का कुल बजट करीब 350 से 400 करोड़ रुपये के बीच है। इसमें से केवल रजनीकांत की फीस ही लगभग 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जो इस फिल्म के महंगे प्रोजेक्ट होने का सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है।
दर्शकों से मिलेगा ठंडा रिस्पॉन्स
रजनीकांत की फिल्म कुली की शुरुआत जोरदार रही, पहले दिन फिल्म की कमाई 65 करोड़ रुपये रही। लेकिन इसके बाद कमाई का ग्राफ नीचे जाता दिखा।
वीकेंड कलेक्शन: 159.25 करोड़ रुपये
पहले हफ्ते का कलेक्शन: 229.65 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते में गिरावट: केवल 41.85 करोड़ रुपये
कुल घरेलू (नेट) कमाई: 284.47 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 514.65 करोड़ रुपये रहा, जो कि बजट से ऊपर जरूर है, लेकिन नेट प्रॉफिट कम होने की वजह से फिल्म को फ्लॉप की श्रेणी में डाला गया है।
OTT पर ‘कुली’ से उम्मीदें
अब ‘कुली’ के मेकर्स को ओटीटी व्यूअरशिप से उम्मीदें हैं कि शायद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म को बेहतर रिस्पॉन्स मिले। भारी स्टारकास्ट और विविध भाषाओं में रिलीज के कारण फिल्म को एक बार फिर देखने लायक माना जा सकता है।

Read more: Bigg Boss 19:बिग बॉस 19 को मिला नया कैप्टन… इस कंटेस्टेंट ने संभाली घर की कमान, टास्क में मचा बवाल
