Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व पीएम की जयंती पर पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने राजीव गांधी को किया याद

Mona Jha
Rajiv Gandhi Birth Anniversary
Rajiv Gandhi Birth Anniversary

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती बुधवार, 20 अगस्त को मनाई गई। इस खास दिन पर देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट करके राजीव गांधी को याद किया और उनकी योगदान को सम्मानित किया। इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, सांसद प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और पुत्र रेहान वाड्रा ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली के वीर भूमि जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेस नेताओं ने भी कहा कि राजीव गांधी ने तकनीकी क्रांति की नींव रखी और आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।

Read more :Delhi CM Attacked : कौन है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले करने वाला आरोपी? दिल्ली पुलिस कर रही पूछताछ

भारत की IT क्रांति के अग्रदूत

राजीव गांधी ने देश को तकनीकी क्षेत्र में जो मार्गदर्शन दिया, वह आज भी भारतीय विकास की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिना जाता है। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटिंग को भारत में तेजी से बढ़ावा दिया। उन्हें भारत में IT क्रांति का ‘अग्रदूत’ माना जाता है। राजीव गांधी के कार्यकाल में कंप्यूटर और माइक्रो-प्रोसेसर आधारित तकनीकों को सरकारी नीतियों में शामिल किया गया, जिससे तकनीकी विकास को बढ़ावा मिला।उन्होंने तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया और विश्वविद्यालयों तथा तकनीकी संस्थानों में कंप्यूटर शिक्षा के पाठ्यक्रम को बढ़ावा दिया। उनका यह विजन भारत को आईटी सेवाओं के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने में सहायक रहा। आज भारत के बैंकिंग, बीमा, डाकघर और सरकारी कार्यालयों में डिजिटल तकनीक का व्यापक उपयोग राजीव गांधी के इन प्रयासों का ही परिणाम है।

Read more :CM Rekha Gupta Attacked: “थप्पड़ मारा, तेज आवाज आई…”CM रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर जनसुनवाई में मौजूद चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा

टेलीकॉम क्रांति की शुरुआत

1980 के दशक में जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, उस वक्त भारत में टेलीफोन सेवा अत्यंत सीमित थी। उन्होंने ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक टेलीफोन सुविधा पहुंचाने का बड़ा अभियान शुरू किया। राजीव गांधी ने C-DOT (सेंट्रल डेटा एंड टेलीफोन) जैसी संस्थाओं को प्रोत्साहित किया, जिन्होंने डिजिटल एक्सचेंज, इलेक्ट्रॉनिक स्विच और लंबी दूरी के नेटवर्क तैयार किए।उनकी दूरदर्शिता और निवेश के कारण भारत में टेलीकॉम सेक्टर में व्यापक विकास हुआ, जो आज मोबाइल और इंटरनेट क्रांति के रूप में सामने आया। यह टेलीकॉम बूम उनकी रणनीति और दूरदर्शिता का सीधा परिणाम है।

Read more :ASIA CUP 2025: Shreyas Iyer के बाहर होने पर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने दे दिया बड़ा बयान

पीएम मोदी का संदेश और देश की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, “आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।” मोदी ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने भारत को तकनीकी और संचार क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने भी उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित किए और देश सेवा में उनके योगदान को याद किया। उनके द्वारा प्रारंभ किए गए कई कार्यक्रम आज भी देश के विकास की नींव बनकर खड़े हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version