खंडवा में सार्वजनिक रैली करने पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा-कांग्रेस के शासनकाल में महंगाई पर फिल्में बनती थी हमारे नही…

Mona Jha

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण में मतदान पूरे हो चुके हैं. जिसके बाद अब तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. जिसके चलते सभी राजनैतिक पार्टियों की ओर से इन दिनों खूब प्रचार-प्रसार देखा जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मध्य प्रदेश के खंडवा में पहुंचे. जहां उन्होने खंडवा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के दौरान विपक्ष का जमकर प्रहार किया.

Read More:‘मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते’उस्मानाबाद में बोले PM Modi

कांग्रेस कहती रही लेकिन गरीबी नहीं हटा पाई

खंडवा की सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि हमारी सरकार बनी तो वो देश से गरीबी हटा देंगे. इंदिरा गांधी, राजीव राजीव गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह ने भी यही कहा था लेकिन किसी ने गरीबी नहीं हटाई. पीएम मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है.”

Read More:Uttarakhand बोर्ड 10वीं,12वीं के नतीजे जारी,इन वेबसाइट पर देखें परिणाम..

पहले भारत की बातों को दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युध्द की चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने रैली में कहा कि, “बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. 2014 और 2019 में आपने सरकार बनाई तो काम जन-जन तक पहुंचा. पहले भारत की बातों को दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी. लेकिन, अब दुनिया कान खोलकर भारत की बात सुनती है. भारत का कद तेजी से बढ़ा है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हो रहा था. बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे. उस वक्त हमारे बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की वहां पढ़ाई कर रहे थे.”

Read More:रविन्द्र सिंह भाटी की बढ़ सकती है मुश्किलें, धारा 144 उल्लंघन सहित कई मामलों में FIR दर्ज…

कांग्रेस डूबता जहाज है

रैली संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि, “कांग्रेस डूबता जहाज है. इसके तल में छेद हो गया है. इसे डूबने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. भारत में लोकतंत्र की बहाली हो गई है. खुद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने की बात कही थी. जनता ने इस बात को पूरा करने की ठान ली है. गरीबी मिटाने की बात कांग्रेस ने बार-बार कहकर जनता की आंखों में झूल झोंकी. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार देश में 8 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए.”

Read More:महाराष्ट्र में PM मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां माढ़ा,उस्मानाबाद के बाद लातूर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम

कांग्रेस सिर्फ खाते ही नहीं होंगे, बचाकर बेचते भी होंगे

खंडवा की सार्वजनिक रैली में फ्री राशन पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “कांग्रेस सिर्फ खाते ही नहीं होंगे, बचाकर बेचते भी होंगे. कांग्रेस की सरकार में रोटी-कपड़ा और मकान फिल्म बनी थी, उसमें गाना था कि महंगाई मार गई. पीपली लाइव में महंगाई डायन खाए जात है, गाना बना. ये दोनों फिल्में कांग्रेस के शासनकाल में बनी थीं. आज भाजपा के शासनकाल में ऐसी फिल्म नहीं बनती, क्योंकि महंगाई दर कम हुई है.”

Read More:यौन शोषण के आरोप में प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित,अमित शाह ने दिया दो टूक जवाब

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version