भुज एयरबेस से राजनाथ सिंह का Pakistan को संदेश; बोले-‘Operation Sindoor तो अभी ट्रेलर जरुरत पड़ने पर पूरी फिल्म दिखाएंगे’

Aanchal Singh
Operation Sindoor
Operation Sindoor

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के बाद दोनों देशों के DGMO स्तर पर हुई वार्ता के बाद सीजफायर का ऐलान हो गया है भारत की सेना के पराक्रम को देखकर दुश्मन देश के होश उड़ गए।भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान सेना के जवानों की हौसला अफजाई की और पाकिस्तान को कड़े शब्दों में जवाब दिया।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरबेस पर पहुंचे जहां उन्होंने देश के जवानों के पराक्रम का लोहा माना और कहा कि,मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं।

ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है और भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है।ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक शहीद हुए हैं,मैं सबको नमन करता हूं और जो हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं।

Read More: Pakistan के विदेश मंत्री के झूठ से हुई Pak की फजीहत, पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ ने दावे को बताया फेक

रक्षामंत्री ने भुज एयरबेस पर जवानों का बढ़ाया हौसला

रक्षामंत्री ने भुज एयरबेस पर जवानों का बढ़ाया हौसला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरबेस से पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर करारा जवाब देते हुए कहा कि,ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे।रक्षा मंत्री ने कहा,यह कोई छोटी बात नहीं है हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है।आज स्थिति यह है कि,भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया पाकिस्तान के लिए खतरे की लाल लकीर

राजनाथ सिंह ने कहा,पूरी दुनिया ने देख लिया है कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।बाद में की गई कार्रवाई में उनके अनेक एयरबेस भी तबाह कर दिए आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक इस बार पहुंचा दिया है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि,ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था।ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो किया,उस पर सभी भारतीयों को गर्व है।राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए कहा,यह वो सिंदूर है जो श्रृंगार का नहीं बल्कि शौर्य का प्रतीक है।यह वो सिंदूर है जो सौंदर्य का नहीं बल्कि संकल्प का प्रतीक है। यह सिंदूर खतरे की वह लाल लकीर है,जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है।”

कड़े शब्दों में पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे।आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं,उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी पूरी दुनिया ने सुनी।वह गूंज आपके शौर्य और पराक्रम की थी।जवानों की हौसला अफजाई करते हुए रक्षामंत्री ने कहा,अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का चोली-दामन का संबंध है।

इस परिस्थिति में यदि वहां परमाणु अस्त्र और अटॉमिक वेपन रहते हैं तो इस बात की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है कि,कभी वह आतंकवादी तत्वों के हाथों में चले जाएं।यह केवल भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए और पाकिस्तान की आम जनता के लिए भी एक गंभीर खतरे की बात होगी।सारे विश्व और खासकर पाकिस्तान की आवाम को यह समझना होगा वह कितने बड़ खतरे के मुहाने पर बैठे हैं इस हालात के लिए पाकिस्तान की फौज को यह संदेश देना चाहूंगा,’कागज का है लिबाज,चिरागों का शहर है,चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो।

Read More: Earthquake:तुर्की में भूकंप के तेज झटके..जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version