Rajya Sabha Bypolls Announced: राज्यसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जम्मू-कश्मीर की 4 साल से खाली सीटों पर अब किसकी होगी ताजपोशी?

Aanchal Singh
Rajya Sabha Bypolls Announced
Rajya Sabha Bypolls Announced

Rajya Sabha Bypolls Announced: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने राज्यसभा की पांच रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। ये उपचुनाव 24 अक्टूबर 2025 को कराए जाएंगे। इनमें पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की चार सीटें शामिल हैं। पंजाब की सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी, जबकि जम्मू-कश्मीर की चार सीटें फरवरी 2021 से रिक्त पड़ी हैं।

Read More: I love Muhammad पोस्टर विवाद ने पकड़ा तूल! मौलाना डॉ. नफीस ने पुलिसकर्मी को दी धमकी

संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से पंजाब की राज्यसभा सीट हुई खाली

AAP विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी का जनवरी 2025 में निधन हो गया था। इसके बाद 19 जून 2025 को हुए विधानसभा उपचुनाव में AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल की थी। विधानसभा सदस्य बनने के बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिससे यह सीट खाली हो गई। अब इसी सीट पर 24 अक्टूबर को उपचुनाव कराया जाएगा।

चुनावी कार्यक्रम घोषित, नामांकन 6 से 13 अक्टूबर तक

चुनाव आयोग ने 24 सितंबर 2025 को उपचुनाव की घोषणा करते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन 13 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे, जबकि नामांकन की जांच 14 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार चाहें तो 16 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू कर दी जाएगी।

राज्यसभा के लिए केजरीवाल और सिसोदिया के नामों की चर्चा पर विराम

संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद AAP के वरिष्ठ नेताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नामों को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं कि पार्टी इन्हें राज्यसभा भेज सकती है। हालांकि, केजरीवाल ने हाल ही में स्पष्ट किया कि वह राज्यसभा नहीं जाएंगे। ऐसे में अब पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति तय करेगी कि इस सीट के लिए उम्मीदवार कौन होगा।

जम्मू-कश्मीर की चार सीटें भी चुनाव की राह पर

जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं, लेकिन अब चुनाव आयोग ने इन पर भी उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। इन सीटों के लिए भी 6 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन की प्रक्रिया पंजाब जैसी ही रहेगी। मतदान और मतगणना भी 24 अक्टूबर को ही कराई जाएगी।

राज्यसभा की 5 रिक्त सीटों को भरने के लिए चुनाव आयोग ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब सभी राजनीतिक दलों की नजरें उम्मीदवार चयन पर टिकी हैं। पंजाब की सीट पर AAP का फैसला खास मायने रखेगा, जबकि जम्मू-कश्मीर की चार सीटों पर लंबे समय बाद राजनीतिक हलचल शुरू होने वाली है।

Read More: Customs Raids: दुलकर सलमान-पृथ्वीराज के घर कस्टम विभाग का छापा, कई लग्जरी कारें जब्त

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version