राज्यसभा सांसद ने किया अंत्येष्टि स्थल का लोकार्पण

Shankhdhar Shivi

औरैया समवाददाता- अमित शुक्ला

औरैया : राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने ऐरवा कटरा ग्राम पंचायत सूरजपुर उमरैन में ग्राम पंचायत द्वारा करीब 24 लाख रुपए लागत से बनवाए गए नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थल का लोकार्पण किया।,राज सभा सांसद के स्वागत में ग्राम प्रधान द्वारा चांदी का मुकुट पहनाया गया जिसपर राज्यसभा सांसद ने मुकुट को प्रधान को वापस, कर दिया और कहा कि यह मुकुट किसी गरीब कन्या की शादी में पायल बनवा देना।

गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया…

लोकार्पण में आए क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगो की समस्याओं को ध्यान में रखकर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है।पहले की सरकारें आवास देने में भेदभाव करती थी और पांच साल की सरकार में एक गांव में मुश्किल के पंद्रह बीस लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल पाता था।

लेकिन वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार ने बड़े पैमाने पर गांव के सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया और जिन लोगों के नाम आवास सूची में नहीं थे उन्हें नई सूची बनाकर आवास दिए जाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की गरीब जनता का दर्द समझा और खुले में शौच जाने से देश की जनता को आजादी दिलाई अब हर घर में शौचालय है और देश के प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि उन्होंने चूल्हा फूंक रही और आंखो के अनेक रोग और स्वांस सम्बंधी रोगों की चपेट में आ रही गांव की माता बहनों को करोड़ों फ्री उज्वला गैस कनेक्शन देकर उन्हें चूल्हे से आजादी दिलाई तथा जनता को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।

इंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा…

ऐसे न जाने कितने काम जो पूर्ववर्ती सरकारों की निष्क्रियता के कारण आज तक जनता के लिए सिर्फ सपना थी उन्हे हकीकत में वर्तमान सरकार ने बदलने का काम किया है।उन्होंने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि कल तक एक दूसरे को फूटी आंख न देखने वाले दल वर्तमान केंद्र सरकार के डर से एक जगह इकट्ठे हुए है और जनता को धोखा देकर जनता को लुभाने कोशिश कर रहे है और लेकिन जनता सब जानती है और विपक्ष के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी और आगामी चुनाव में करारा जवाब देगी

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय,शैलेंद्र भदौरिया,रघुनाथपुर प्रधान विनय शाक्य,जयसिंह पुर प्रधान वीरप्रताप परिहार, तुर्कपुर यासीन प्रधान प्रतिनिधि राजू शाक्य,सरनाम सिंह, हरीराम,रमेश पाल,संजीव कुमार सहित करीब दो सैकड़ा से अधिक लोग रहें

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version