Hathras पहुंचे राकेश टिकैत,पीड़ितों से की मुलाकात, 50 लाख मुआवजे की कर दी मांग

Aanchal Singh
hathras

Rakesh Tikait Reached Hathras: हाथरस सत्संग कांड में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने भाकियू नेता राकेश टिकैत हाथरस पहुंचे. सोखना गांव में मृतकों के परिजनों से मिलकर दुख जताया और बातचीत की. उन्हें मदद का भरोसा दिलाया है. इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के नेता और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद भी हाथरस कांड के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

Read More: Kathua Terror Attack: कठुआ में आतंकी हमला, सेना के वाहन पर फेंका ग्रेनेड, मुठभेड़ जारी, 48 घंटे में ये दूसरा हमला

सत्संग में 123 लोगों की मौत

फिलहाल, मामले में पुलिस भोले बाबा के अन्य सेवादारों और कार्यक्रम के अन्य आयोजकों की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है। पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मुख्य सेवादार मधुकर के पॉलिटिकल कनेक्शन और फंडिंग के मामले में भी पुलिस छानबीन में जुटी है। 2 जुलाई को सिकंद्राराऊ में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी। इसमें 123 लोगों की मौत हो गई थी और डेढ़ सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। भोले बाबा के सत्संग का मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर था। वह भोले बाबा का प्रमुख सेवादार भी है।

पुलिस ने मधुकर को गिरफ्तार किया

इस मामले में देव प्रकाश मधुकर के अलावा अन्य अज्ञात सेवादारों और आयोजकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में भोले बाबा का नाम नहीं था। पुलिस ने मधुकर पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। 2 दिन पहले पुलिस ने मधुकर को गिरफ्तार कर लिया था। अब तक पुलिस इस पूरे मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस सत्संग कमेटी में 78 लोग आयोजक थे।

Read More: लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर BJP का मंथन,दलित वोटरों को साधने का दिया लक्ष्य

अन्य तथ्यों की भी छानबीन में जुटी पुलिस

यह बात भी सामने आई थी कि मधुकर के पॉलिटिकल कनेक्शन है और राजनीतिक स्वार्थ के लिए भी फंडिंग की जा रही थी। पुलिस अन्य आयोजकों और सेवादारों की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है। पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम में आसपास के जिलों में भी लगातार दबिशें दे रही हैं। इस पूरे मामले से जुड़े अन्य तथ्यों को भी पुलिस उजागर करने में लगी है।

Read More: UP में लोकसभा चुनाव हार का मंथन, बीएल संतोष ने क्षेत्रीय नेताओं संग की समीक्षा बैठक

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version