‘India’s got latent’ शो विवाद पड़ा राखी सावंत को महंगा, बोली ‘हो गई गलती माफ कर दो!’

समय रैना ने शो के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया था, जिसमें राखी सावंत वाला एपिसोड भी शामिल था। इस एपिसोड को यूट्यूब पर 4 करोड़ लोगों ने देखा था।

Shilpi Jaiswal

महाराष्ट्र साइबर सेल ने ‘India’s got latent’ शो से जुड़े विवाद मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत (rakhi sawant) को तलब किया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। अभिनेत्री राखी सावंत इस शो में जज बनकर भी गई थीं, और उनके शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। जानकारी के अनुसार, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को लेकर चल रहे विवाद में आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और समय रैना महाराष्ट्र साइबर के संपर्क में हैं। इनका बयान शुक्रवार को दर्ज किया जाएगा, और ये सभी अधिकारी द्वारा दिए गए समय पर महाराष्ट्र साइबर कार्यालय में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचेंगे।

Read More:india’s got latent शो में विवाद के बाद मंत्रालय की सख्त कार्रवाई, OTT प्लेटफॉर्म्स पर कसा शिकंजा

समय रैना को भेजा समन

महाराष्ट्र साइबर सेल ने पहले समय रैना को समन भेजकर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। इसके बाद उन्हें गुरुवार को फिर से समन भेजा गया। महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना से जल्द पेश होने के लिए कहा है। ‘India’s got latent’ शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद, समय रैना ने शो के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा लिया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उनके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर शो प्रसारित करने से मना कर दिया है।

Read More:India’s Got Latent Controversy: अनुपम मित्तल ने शो पर किया अश्लीलता और अपमान का कटाक्ष! जवाबदेही पर उठाए सवाल…

सोशल मीडिया पोस्टकर निपटना चाहा विवाद

समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था कि वह इस विवाद से निपटना उनके लिए बहुत कठिन है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाए।

Read More:Ranveer Allahbadia की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नई FIR पर रोक

राखी सावंत ने मांगी माफी, बोली ” हो गई गलती,माफ कर दो।”

साइबर पुलिस ने इस शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया है। राखी सावंत को जिन एपिसोड्स के लिए तलब किया गया है, वह अब डिलीट कर दिए गए हैं। हालांकि, समय रैना ने शो के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया था, जिसमें राखी सावंत वाला एपिसोड भी शामिल था। इस एपिसोड को यूट्यूब पर 4 करोड़ लोगों ने देखा था। राखी सावंत के शो में किए गए कुछ कमेंट्स को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया था। हालांकि, रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद राखी सावंत ने माफी भी मांगी थी, कहकर कि “गलती हो गई, माफ कर दो।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version