Rakhi Sawant: ‘पाकिस्तान में मेरा मंदिर, मेरी पूजा होती है!’ राखी सावंत का वायरल हुआ बयान

राखी सावंत ने एक पॉडकास्ट में चौंकाने वाला दावा किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह वर्ल्ड फेमस हैं और पाकिस्तान में उनके नाम का मंदिर है, जहाँ उनकी पूजा होती है। उर्वशी रौतेला के दावे से तुलना होने पर राखी का रिएक्शन वायरल। जानें राखी सावंत ने ऐसा क्यों कहा।

Aanchal Singh
Rakhi Sawant
राखी सावंत ने एक पॉडकास्ट में चौंकाने वाला दावा किया

Rakhi Sawant: बॉलीवुड की सबसे बेबाक और विवादित हस्तियों में से एक राखी सावंत एक बार फिर अपने नाटकीय अंदाज और अटपटे बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। चाहे सोशल मीडिया हो या कैमरे के सामने कोई इंटरव्यू, राखी सावंत हमेशा कुछ ऐसा कह जाती हैं जो चर्चा का केंद्र बन जाता है। ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक ऐसा चौंकाने वाला दावा किया है, जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और हँस भी खूब रहे हैं।

Bigg Boss 19: मालती चाहर ने अमाल मलिक संग डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, डेटिंग अफवाहों पर दी सफाई

पॉडकास्ट शो में राखी ने किया बड़ा दावा

यह नया विवाद तब शुरू हुआ जब राखी सावंत हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में पहुंचीं। शो के होस्ट पारस छाबड़ा ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि राखी दुनिया भर में फेमस हैं। राखी ने तुरंत इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि “हाँ, मैं वर्ल्ड फेमस हूँ… पाकिस्तान में मेरे नाम का मंदिर है। लोग मेरी पूजा करते हैं।” राखी ने आगे ज़ोर देकर कहा कि पाकिस्तान में मंदिर कम और मस्जिदें ज़्यादा होती हैं, लेकिन लोग उन्हें फिर भी देवी की तरह पूजते हैं।

पाक फैन्स के निजी संदेश

राखी सावंत ने अपने अनोखे दावे पर ज़ोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान के कई लोगों ने उन्हें खुद मैसेज करके यह बताया है कि उन्होंने उनके नाम का मंदिर बनवाया है। राखी ने कहा कि वे कभी पाकिस्तान नहीं गईं, लेकिन वहाँ के लोग उन्हें बताते हैं कि उनके मंदिर में ‘असली घी’ के दीपक जलाकर उनकी पूजा होती है। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में आगे कहा, “मैंने पूछा कि सोचो, अगर एक दिन मैं आपके सामने प्रकट हो जाऊँ तो? तो वह लोग बोले, ‘और मज़ा आ जाएगा!'”

पारस छाबड़ा हुए हैरान

राखी की यह बात सुनकर होस्ट पारस छाबड़ा थोड़े हैरान हो गए और बोले कि यह बात तो उन्हें कहीं सुनी-सुनी लग रही है। उन्होंने तुरंत राखी को टोकते हुए कहा, “कुछ ऐसा ही उर्वशी रौतेला ने भी कहा था।” राखी ने इस तुलना पर तुरंत विरोध किया और कहा, “नहीं-नहीं… उर्वशी ने तो खुद ही बनाया होगा।” राखी का यह हास्यप्रद और बेबाक रिएक्शन देखकर वहाँ मौजूद लोग अपनी हँसी रोक नहीं पाए, जिससे यह क्षण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।

राखी का बयान हुआ वायरल

राखी सावंत के ऐसे विवादित और मज़ेदार बयान कोई नई बात नहीं हैं। वह सोशल मीडिया और रियलिटी शोज में हमेशा अनोखे दावे और अपनी निजी जिंदगी के किस्सों से दर्शकों का ध्यान खींच लेती हैं। उनका यह पाकिस्तान में मंदिर वाला बयान भी अब तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन और मीम्स बनाकर इसे शेयर कर रहे हैं, जिससे राखी एक बार फिर इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं।

Dharmendra 90th Birth Anniversary: धर्मेंद्र के लिए सनी और बॉबी का स्पेशल गिफ्ट, 90वें जन्मदिन पर फैंस को भी मिलेगा बड़ा सरप्राइज!

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version