Raksha Bandhan 2025: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है, लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है जो कि भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। इस पर्व को देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है।
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी मंगल कामना के लिए प्रार्थना करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहन को उपहार देकर उसकी रक्षा का वचन लेता है। रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जा रहा है। इस दिन कुछ ऐसी गलतियां हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना भाई बहन के रिश्तों में दरार आ सकती है, तो हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
रक्षाबंधन पर न करें ये गलतियां
भेदभाव करना

रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी भेदभाव नहीं करना चाहिए, इस दिन सभी भाई बहनों के साथ समान व्यवहार करें।
तोहफे का लालच
रक्षाबंधन के दिन उपहार देने की विशेष परंपरा है ऐसे में महंगी चीजों का लालच करने से बचना चाहिए। तोहफे की कीमत से रिश्ते की कीमत को कम नहीं करना चाहिए।
गिले शिकवे करना
रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी पुराने वाद विवाद और झगड़ों को याद नहीं करना चाहिए और न ही शिकायत करनी चाहिए। पुरानी बातों को खोदने से रिश्ते में फिर से तनाव पैदा हो सकता है।
समय न देना
काम काज की अधिकता के कारण अधिकतर लोग अपने रिश्तों को समय नहीं देते हैं मगर रक्षाबंधन के दिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इस दिन भाई बहन एक दूसरे से बातें करें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करें।
रिश्ते की इज्जत करें
भाई बहन का रिश्ता बेहद अनमोल होता है, ऐसे में रिश्ते की इज्जत करें और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
ईर्ष्या न करें
अगर भाई बहन के रिश्तों में अनजाने में भी कभी जलन की भावना है तो उसे तुरंत ही त्याग देना चाहिए। इस दिन भूलकर भी एक दूसरे से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए।
तामसिक भोजन
रक्षाबंधन का दिन बेहद ही पवित्र माना जाता है, ऐसे में इस दिन भूलकर भी तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।

Read more: Aaj Ka Love Rashifal: प्यार के मामले पर कैसा रहेगा गुरुवार का दिन? देखें आज का लव राशिफल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।