Raksha Bandhan 2025: आज यानी 9 अगस्त को देशभर में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है जो कि भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह के आखिरी दिन यानी पूर्णिमा तिथि पर मनाया जा रहा है।
रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं, तो वहीं भाई बहन की रक्षा का वचन लेता है और उसे उपहार भेंट करता है। रक्षाबंधन के दिन राखी अगर विधि विधान के साथ बांधी जाती है तो रिश्तों में मजबूती और प्रेम आता है। ऐसे में हम आपको आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने की विधि और मंत्र आदि के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
Read more: Aaj Ka Rashifal: 8 अगस्त को इन 3 राशियों मिल सकती है कोई गुड न्यूज, पढ़ें दैनिक राशिफल
कैसे बांधें भाई को राखी, जानें मंत्र
आज यानी 9 अगस्त दिन शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है इस दिन शुभ मुहूर्त से पहले रक्षाबंधन की थाली तैयार कर लें। इसमें कुमकुम, चावल, मिठाई, राखी, पानी से भरा लोटा, नारियल रख लें। इसके बाद शुभ मुहूर्त में भाई बहन एक दूसरे के आमने सामने आसन पर बैठ जाएं। बहन सबसे पहले अपने भाई को कुमकुम से तिलक लगाएं। फिर भाई के हाथों पर नारियल रखें और उसके दाहिने हाथ की कलाई पर रक्षासूत्र यानी राखी बांधें। राखी बांधते वक्त येन बद्धो बलि: राजा दानवेंद्रो महाबल:, तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल इस मंत्र को मन में बोले।
भाई की आरती जरूर करें
इसके बाद भाई का मुंह मीठा करें और अपनी इच्छा अनुसार वस्त्र दें। इसके बाद भाई अपनी बहन के पैर छूकर उसे उपहार भेंट करें। राखी बांधने के बाद बहन अपने भाई की आरती जरूर करें। भाई को राखी बांधने के बाद इसी तरह अपनी भाभी, भतीजों को भी राखी बांधें। इस दिन बहनों का अपने भाई के घर भोजन करना शुभ माना जाता है। इससे सुख समृद्धि और प्रेम बढ़ता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
