Raksha Bandhan 2025: आज यानी 9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, ये पर्व भाई-बहन के लिए बहुत ही महत्व रखता है। भले ही रोजाना भाई-बहन में खूब लड़ाई होती है लेकिन इस दिन बहनें अपने भाई के हाथों में रक्षाबंधन बांधकर उन्हें मिठाईं खिलाती हैं, साथ ही भाई भी अपनी बहनों की जीवन भर रक्षा का वादा करते हैं। इसके साथ ही उन्हें उनकी मनपसंद गिफ्ट भी देते हैं। लेकिन अगर आपकी बहन को गाना सुनने का शौक है तो आप ये कुछ मनपसंद गाने भी उनके लिए प्ले करके उन्हें खुश कर सकते हैं।
Read more: ‘MF Gabru’ और ‘मिलेनियम’ गाने पर मचा बवाल, Yo Yo Honey Singh और Karan Aujla को नोटिस
धागों से बांधा( dhaago se bandha)

धागों से बांधा गाना बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का गाना है जिसे लोग रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्ले करना बेहद पसंद करते हैं। इस गाने में धागों को रिश्तों से बेहद ही खूबसूरती से जोड़ा गया है।
फूलों का तारों का (Phoolon Ka Taron Ka)

फूलों का तारों का गाने को लता मंगेश्कर और किशोर कुमार ने बड़ी ही खूबसूरती से गाया है, इस गाने में भाई बहन के प्यार को फूल और तारों द्वारा बयां करने की बात कही गई है। ये हरे रामा हरे कृष्णा (Hare Rama Hare Krishna), 1971 फिल्म का है।
इसे समझो ना रेशम का तार भैया (Ise Samjho Na Resham Ka Taar Bhaiya)

इसे समझो न रेशम का तार भैया गाना फिल्म तिरंगा 1993 का है, इसमें बहन अपने भाई को राखी का महत्व बता रही है, ये भी कह रही है कि रक्षाबंधन प्यार और एकता का प्रतीक होता है।
Read more: Saiyaara Box Office Total Collection: 20 दिन बाद भी ‘सैयारा’ का डंका, नए रिलीज को दी जोरदार टक्कर
मेरे भैया मेरे चंदा (Mere Bhaiya Mere Chanda

मेरे भैया मेरे चंदा फिल्म काजल (1965) का गाना है जिसमें राखी बड़ी ही सुंदर तरीके से भाई-बहन के प्यार को दर्शा रहा है।
