Raksha Bandhan 2025: भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार कल यानी 9 अगस्त को देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं और उनकी तरक्की व लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं।
वहीं भाई अपनी बहन को उपहार देकर उसकी रक्षा का वचन लेता है। इस पर्व को दुनियाभर में बड़ी उत्साह के साथ मनाया जाता है लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी रक्षाबंधन के दिन नहीं करना चाहिए वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, तो हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
Read more: Kajari Teej 2025: कब है कजरी तीज? जानें दिन तारीख और शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन पर न करें ये गलतियां
कटी फटी या टूटी राखी

रक्षाबंधन का दिन बेहद ही पवित्र माना जाता है। इस दिन बहनें भाई को कटी फटी या टूटी हुई राखी ना बांधे, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। राखी को भाई को बांधने से पहले संभालकर रख दें और फिर भाई की कलाई पर बांध दें। इस बात का ध्यान रखे कि राखी शुभ चिन्ह वाली ही होनी चाहिए।
दिशा का रखें ध्यान
राखी बांधते वक्त दिशा का ध्यान रखना जरूरी होता है। रक्षाबंधन के दिन राखी पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके ही बांधना चाहिए। इस दिशा में मुख करके राखी बांधना शुभ होता है ऐसा करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।
काला रंग
रक्षाबंधन के दिन भाई बहन एक दूसरे को काले रंग के उपहार देने से बचना चाहिए। इस दिन भूलकर भी काले रंग के वस्त्र धारण करने से बचें, माना जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मकता जीवन पर हावी होती है।
कलह क्लेश
राखी का त्योहार बेहद ही पवित्र माना जाता है, ऐसे में इस दिन भूलकर भी वाद विवाद या फिर झगड़ा नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से रिश्तों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
साबुत अक्षत का प्रयोग
रक्षाबंधन के दिन भाई का तिलक करते वक्त साबुत अक्षत यानी चावल का प्रयोग करना उचित माना जाता है। टूटे हुए चावल भूलकर भी भाई के मस्तक पर नहीं लगाना चाहिए ऐसा करने से कष्ट उठाना पड़ सकता है।

Read more: Ganesh Chaturthi 2025: कब से शुरू होगा गणेशोत्सव? यहां देखें तारीख और शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।