Raksha Bandhan 2025: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार बेहद ही खास होता है जो कि भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है। पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है।
इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनकी मंगल कामना के लिए प्रार्थना करती हैं। तो वहीं भाई बहन को कुछ न कुछ उपहार देता है साथ ही उसकी रक्षा का वचन भी लेता है। इस पर्व को देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में हम आपको राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और सामग्री की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
Read more: Amarnath Yatra: जम्मू से रवाना हुआ श्रद्धालुओं का नया जत्था, अमरनाथ यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार 9 अगस्त की सुबह 5 बजकर 35 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त भी राखी बांधने के लिए अच्छा माना जाता है जो कि दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। ऐसे में आप इस मुहूर्त में भी राखी बांध सकती है। वहीं प्रदोष काल मुहूर्त शाम 7 बजकर 19 मिनट से रात 9 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में भी बहने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।
रक्षाबंधन की थाली में रखें ये चीजें
आपको बता दें कि रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में रोली और चावल, राखी जो रक्षाबंधन के लिए जरूरी होती है। इसके अलावा दीपक, मिठाई या फिर गुड़ रखें। फूल और चंदन भी रखें इसके साथ ही कलावा भी थाली में रख दें।
रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया
इस बार भद्रा का साया नहीं रहेगा क्योंकि 8 अगस्त को भद्रा का साया दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से आरंभ हो रही है और 9 अगस्त के दिन 1 बजकर 52 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में बहनें शुभ मुहूर्त में भाई को राखी बांध सकती हैं।

Read more: Ank Jyotish 22 july 2025: मां गौरी के आशीर्वाद से आज खुलेगी इन लोगों की किस्मत, पढ़ें अंक ज्योतिष
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
