Raksha Bandhan 2025: हिंदू धर्म में कई सारे त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार बेहद ही खास माना गया है जो कि हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है इस पर्व को देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है।
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और उनकी मंगलकामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं तो वहीं भाई बहन को उपहार देकर उसकी रक्षा का वचन लेता है। ऐसे में हम आपको रक्षाबंधन की तारीख, मुहूर्त से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
Read more: Sawan Putrada Ekadashi 2025: कब और कैसे करें पुत्रदा एकादशी व्रत? जानें शुभ मुहूर्त और विधि
रक्षाबंधन की तारीख

पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा की तिथि का आरंभ 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा और इसका समापन 9 अगस्त को 1 बजकर 24 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
आपको बता दें कि इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 21 मिनट से लेकर 1 बजकर दोपहर 24 मिनट तक रहेगा।
इस बार 8 अगस्त को भद्रा की शुरुआत 2 बजकर 12 मिनट से हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त को देर रात 1 बजकर 52 मिनट पर हो जाएगा। इसलिए अगले दिन यानी 9 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन के आसान उपाय
सावन पूर्णिमा के पावन दिन पर सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। साथ ही दीपक जलाकर उनकी आरती भी करें। इसके बाद गरीब लोगों या मंदिर में दूध, दही, चावल और चीनी आदि चीजों का दान करें। मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा और शुक्र कमजबूत होते हैं और सुख, समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है, साथ ही कष्टों का निवारण भी हो जाता है।

Read more: Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर जरूर करें ये अचूक उपाय, पूरी होगी हर इच्छा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
