Raksha Bandhan 2025: अगस्त में कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन? अभी नोट करें डेट और मुहूर्त

इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक कर राखी बांधती हैं और भाई की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है। इसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं और जीवनभर रक्षा का वचन भी देते हैं।

Nivedita Kasaudhan
rakshabandhan 2025
rakshabandhan 2025

Raksha Bandhan 2025: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है जो कि भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक कर राखी बांधती हैं और भाई की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है। इसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं और जीवनभर रक्षा का वचन भी देते हैं। यह पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में हम आपको रक्षाबंधन की तारीख और टाइम के बारे में बता रहे हैं।

Read more: Chandra Grahan 2025: सितंबर में कब लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण? जानें डेट और सूतक काल

रक्षाबंधन की तारीख

raksha bandhan 2025
raksha bandhan 2025

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा तिथि का आरंभ 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर हो रहा है और इसका समाान अगले दिन यानी 9 अगस्त को 1 बजकर 24 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन का मुहूर्त

पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा तिथि का आरंभ 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से होगा। वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 9 अगस्त को 1 बजकर 24 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। 9 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

रक्षाबंधन पूजा विधि

आपको बता दें कि रक्षाबंधन के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद मंदिर की साफ सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करें। इसके बाद एक चौकी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करें। अब घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्र जाप भी करें। इसके बाद केले,फल और मिठाई का भोग लगाएं। भगवान से सुख शांति के लिए प्रार्थना करें। साथ ही बहन भाई का तिलक कर राखी बांधें।

rakshabandhan 2025
rakshabandhan 2025

Read more: Pradosh Vrat 2025 : सावन का पहला प्रदोष व्रत कब? जानें डेट, मुहूर्त और पूजा विधि

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version