Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani को मिला श्रीराम का आशीर्वाद

Aanchal Singh

Rakul Preet Wedding: रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है. वजह है दोनों की हाल ही में हुई ग्रैंड वेडिंग.बॉलीवुड के पावर कपल ने गोवा में बहुत ही शानदार अंदाज में दो रीति-रिवाजों के साथ शादी की. जिसके बाद कपल ने हर एक फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. फैंस से लगाकर तमाम सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है.

Read More: Crime: एक तरफा प्यार करने वाले सनकी आशिक ने विवाहित पर की 6 राउंड फायरिंग,हालत हुई गंभीर

इंस्टाग्राम पर शेयर की एक स्टोरी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर रकुल प्रीत ने हाल ही में एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी पहली रसोई में बनाए हलवे की तस्वीर शेयर की थी. अब एक्ट्रेस ने एक और स्टोरी शेयर की है, जिसमें शादी के बाद मिले एक तोहफे की झलक दिखाई दे रही है. ये एक्ट्रेस का अब तक का उनका सबसे स्पेशल गिफ्ट है.

रकुलप्रीत सिंह ने अयोध्या की तरफ से आए प्रसाद की झलक फैंस के साथ शेयर की है. इसके साथ ही एक तस्वीर में एक बॉक्स दिखाई दे रहा जिसमें राम मंदिर की छोटी सी प्रतिकृति और एक चांदी का सिक्का रखा हुआ है. इसके साथ ही डिब्बे में एक किताब भी नजर आ रही है, जिसपर प्रसादम लिखा हुआ है. ये खास प्रसादम कपल को उनकी शादी की खुशी में अयोध्या से भिजवाया गया है. इस गिफ्ट को पाकर और भगवान श्रीराम से मिले इस आशीर्वाद के बाद कपल बेहद खुश है.

रकुल ने अपनी खुशी जाहिर की

बता दे कि इस तस्वीर को शेयर करते हुए रकुल ने अपनी खुशी भी जाहिर की है. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है कि- हमारी शादी के बाद अयोध्या से प्रसादम पाने के बाद खुद को बहुत ज्यादा धन्य महसूस कर रहे हैं. ये सचमुच में एक साथ हमारे सफर की एक दिव्य शुरुआत है.

एक्ट्रेस ने शादी वाली फोटो प्रोफाइल पर लगाई

आपको बता दें कि हाल ही में रकुल प्रीत ने अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है. एक्ट्रेस ने अब अपनी और जैकी भगनानी की शादी वाली फोटो प्रोफाइल फोटो पर लगा ली है. प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह अपना सरनेम भी बदलेंगी? शनिवार को जैकी भगनानी ने रकुल के साथ शादी की नई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

इसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे है. एक फोटो में जैकी अपनी लेडी लव के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. दूसरी फोटो में दोनों मंडप के पास पोज दे रहे हैं और तीसरी तस्वीर में दोनों ने हाथ पकड़कर रोमांटिक पोज दिया. आखिरी तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन के साथ सिंह और भगनानी परिवार नजर आया.

Read More: राम भक्त उठाएंगे बनारसी कचौड़ी और जलेबी का स्वाद,काशी से Ayodhya पहुंची 40 सदस्यीय भंडारा समिति

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version