‘राम दुनिया के कलह को मिटाकर वापस अयोध्या आए’- मोहन भागवत

Mona Jha

Ayodhya News : Ayodhya के Ram Mandir को लेकर न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में मौजूद भारतीयों में जबरदस्‍त उत्‍साह है, हर कोई अयोध्‍या आना चाहता है और रामलला के दर्शन करना चाहता है, इस बीच राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सरसंघचालक और प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे थे,और उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की इस दौरान उन्होनें कहा कि – “आज के आनंद का वर्णन कोई कई नहीं कर सकता, रामलला के साथ भारत का स्वर्णिम युग लौट आया है। छोटे-छोटे मंदिर में आज राम भक्तों में उत्साह की लहर दिख रही है।”

Read more : Ayodhya Dham Airport ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने कठोर व्रत रखा है..

वहीं मोहन भागवत ने आगे कहा कि – “आज हमने सुना कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पीएम मोदी ने कठोर व्रत रखा है, उन्होंने व्रत के कठोर नियमों का पालन किया, मैं उन्हें काफी लंबे समय से जानता हूं, पीएम मोदी एक तपस्वी हैं, परंतु, वह अकेले तप कर रहे हैं, हम क्या करेंगे, मोहन भागवन ने कहा कि अयोध्या वह जगह है, जहां कोई द्वंद नहीं है।”

Read more : Pran Pratishtha के बाद CM योगी ने कहा – मंदिर वहीं बना है,जहां….

राम दुनिया के कलह को मिटाकर वापस अयोध्या आए

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भगवान राम को 14 सालों का वनवास झेलना पड़ा, लेकिन वह क्यों गए थे बाहर, इसकी वजह थी अयोध्या में कलह, राम दुनिया के कलह को मिटाकर वापस अयोध्या आए, आज रामलला 500 साल बाद फिर से वापस आए हैं, हमको भी सारे कलह को विदाई देनी पड़ेगी, छोटे-छोटे विवाद होते रहते हैं, उसको लेकर लड़ाई करने की आदत छोड़नी होगी।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version