राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान कर रहे रामभक्त,दान गिनने के लिए लगाए जा रहे बैंक कर्मचारी

Aanchal Singh

22 जनवरी को जब से अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई है तभी से अपने प्रभु के लिए भक्तों की ओर से दिल खोलकर दान किया जा रहा है.रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों की संख्या 22 जनवरी के बाद लगातार बढ़ रही है.भक्त मंदिर में आकर रामलला के लिए दानपेटी में बढ़-चढ़कर दान कर रहे हैं.मंदिर में न सिर्फ दानपेटी में बल्कि ऑनलाइन काउंटर पर भी दान करने वालों की संख्या देखी जा रही है.मंदिर में दान करने वालों की संख्या इतनी ज्यादा है कि,दान के पैसों को गिनने के लिए बैंक के 11 स्टाफ और 3 मंदिर के कर्मचारी भी शामिल हो रहे हैं।

Read More:पूर्व उप- प्रधानमंत्री और BJP के दिग्गज नेता Lal Krishna Advani को ‘सर्वोच्च नागरिक सम्मान’ देने का ऐलान

राम मंदिर मे दर्शन के लिए भक्तों की भारी तादाद

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी ऐसे में मंदिर के उद्घाटन को 12 दिन बीत चुके हैं इसके बाद राम मंदिर में रामभक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है.राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक करीब 25 लाख से अधिक रामभक्तों ने रामलला के दर्शन किए हैं.श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक,22 जनवरी से 1 फरवरी तक राम मंदिर में मौजूद दान पेटियों में रामभक्तों की ओर से 8 करोड़ रुपए से अधिक दान आया है जबकि ऑनलाइन रुप से साढ़े तीन करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।

Read More:बकाया राशि रोके जाने का मुद्दा राजनीतिक विवाद में बदला!CM Mamata ने केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा

राम मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन के लिए बनाई उचित व्यवस्था

वहीं राम भक्तों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन के लिए उचित व्यवस्था बनाई है.राम मंदिर ट्रस्ट और योगी सरकार ने मंदिर मे आने वाले भक्तों की भारी तादाद को देखते हुए भक्तों को दर्शन करने में कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए दर्शन मार्ग पर एक फास्ट ट्रैक लाइन बनाई गई है. अगर आप प्रभु राम के दर्शन करने जा रहे हैं और आपके पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं है, तो आप सीधे रामलला के दरबार में पहुंच सकते हैं।

Read More:विद्युत कर्मी की करंट से चिपक कर हुई मौत,गुस्साए परिजनों ने बिजली घर पर शव रखकर किया घेराव..

दान पेटियों में दिल खोलकर दान कर रहे राम भक्त

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी का कहना है कि,रामलला के गर्भगृह के सामने दर्शन पथ के पास बड़े-बड़े आकार की 4 दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें मंदिर आने वाले रामभक्त दान करते हैं.रामभक्तों के चंदे से दान पेटियां जल्दी भर जाती हैं.चारों दान पेटियों में आए चढ़ावे का हिसाब रखने के लिए एक टीम गठित की गई है, जिसमें बैंक के 11 कर्मचारी और मंदिर ट्रस्ट के 3 कर्मचारी शामिल हैं.अलग-अलग काउंटरों पर ये मौजूद रहते हैं और दान पेटियों में आए चढ़ावे का हिसाब रखते हैं. ये सभी बैंक कर्मचारी दान का पैसा गिनते हैं और हर रोज शाम को राम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में दान के पैसे को जमा कर देते हैं. ये पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होती है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version