Ram Mandir Dhwajarohan: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्य राममंदिर के आकाश छूते शिखर पर धर्मध्वजा का विधिवत आरोहण किया। लगभग दो किलो वजन वाली केसरिया ध्वजा जब 161 फीट ऊंचाई पर लहराई, तो ऐसा लगा जैसे रामलला के मंदिर की पूर्णता का दिव्य उद्घोष हो उठा। इस पवित्र अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संत समाज और वहां उपस्थित सभी भक्तजन श्रद्धा और भावनाओं से परिपूर्ण नजर आए।
Ram Mandir Dhwajarohan: Ayodhya में रचा इतिहास, Ram Mandir शिखर पर लहराया पवित्र भगवा
Ram Mandir Dhwajarohan: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर दो किलो वजन वाली केसरिया धर्मध्वजा का विधिवत आरोहण किया

