Ram Mandir Dhwajarohan: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 25 नवंबर को भव्य राममंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तिलमिला उठा है।एक तरफ जहां भारत की सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण हुआ है तो वहीं पाकिस्तान ने इस पर कुछ कहने के बजाय भारत में रह रहे अल्पसंख्यकों को बरगलाने के लिए उल-जुलूल बातें कही हैं।
Ram Mandir Dhwajarohan: अयोध्या में मंदिर निर्माण का प्रतीक, शिखर पर फहराया भगवा ध्वज
राम मंदिर पर ध्वज लहराने से तिलमिलाया पाकिस्तान
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी के हाथों द्वारा केसरिया ध्वज फहराने के बाद एक बयान जारी किया जिसमें उसने कहा कि,भारत में अल्पसंख्यक और मुस्लिम सांस्कृतिक विरासत को खतरा है।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने झूठ का पुलिंदा गढ़ते हुए कहा कि,भारत सरकार अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करता है।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने जारी किया विवादित बयान
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि,भारत कई ऐतिहासिक मस्जिदें बेतरतीब ढंग से गिराए जाने के खतरों का सामना कर रही हैं।पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने फर्जी का प्रौपागंडा गढ़ कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाई है और कहा कि,अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया,हेट स्पीच और नफरत से प्रेरित हमलों पर ध्यान केंद्रित करें।
खुद के गिरेबान में झांकने की पाकिस्तान को जरुरत
आपको बता दें कि,पाकिस्तान जो खुद की हरकतों पर ध्यान नहीं देता और लगातार आतंक को पालने-पोषने का कार्य करता रहा है जहां लगातार आतंकवाद को बढ़ावा मिलता रहा है।पाकिस्तान की खुद की स्थिति दुनिया के सामने बेचारे वाली है ऐसे में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने शांति की झूठी परिभाषा पढ़ रहा है।पाकिस्तान में आज भी हिंदुओं के ऐतिहासिक और पौराणिक इमारतें धूल खा रही हैं जहां जबरन हिंदू और ईसाई लड़कियों के धर्म परिवर्तन की खबरें रुह कंपाने वाली होती हैं।
