Rani Mukerji Visits: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के लिए यह साल बेहद खास साबित हो रहा है। अपने शानदार करियर के 30 साल बाद उन्हें पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Award) से नवाजा गया है। रानी को यह पुरस्कार उनकी चर्चित फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दमदार परफॉर्मेंस के लिए मिला है। इस फिल्म में उन्होंने एक मां की जंग को सशक्त रूप से पर्दे पर उतारा, जिसने दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीत लिया।
Read more: The Kerala Story: द केरला स्टोरी को मिले 2 नेशनल अवॉर्ड, सामने आई असली वजह…
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रानी

national award जीतने के बाद रानी मुखर्जी मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने गणपति बप्पा से आशीर्वाद लिया। सिद्धिविनायक मंदिर के आधिकारिक पेज पर रानी की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें वह ट्रेडिशनल अवतार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने नीले रंग का सूट, कंधे पर शॉल और माथे पर तिलक लगाया हुआ था। तस्वीरों में रानी श्रद्धा से हाथ जोड़कर भगवान गणेश के सामने खड़ी दिख रही हैं। उनके फैंस इस मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ कहां देखें?
रानी मुखर्जी की यह सराहनीय फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक भारतीय मां अपने बच्चों की कस्टडी के लिए नॉर्वे सरकार से लड़ाई लड़ती है। इस भावनात्मक कहानी में रानी ने देबीका चटर्जी का किरदार निभाया है। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है, जहां दर्शक इसे घर बैठे देख सकते हैं।
देखें करियर की झलक
रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1996 में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम तुम’, ‘बंटी और बबली’, ‘हिचकी’, ‘मर्दानी’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और खुद को एक बेहतरीन अदाकारा के रूप में स्थापित किया। अब दर्शक उन्हें ‘मर्दानी 3’ में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख खान को भी मिला पहला नेशनल अवॉर्ड
रानी मुखर्जी के अलावा, इस साल नेशनल अवॉर्ड से शाहरुख खान को भी सम्मानित किया गया। उन्हें फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है। दिलचस्प बात यह है कि यह भी उनके करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है, जिसने इस साल के पुरस्कार समारोह को और भी खास बना दिया है।

