Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में खेले गए असम बनाम सर्विसेज मुकाबले ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। यह मैच सिर्फ 90 ओवरों (540 गेंदों) में ही खत्म हो गया यानी लगभग एक दिन के भीतर पूरा फर्स्ट-क्लास मुकाबला समाप्त हो गया। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे छोटा मैच (ओवरों के लिहाज से) बन गया है। इससे पहले सबसे छोटा मैच 1962 में दिल्ली और रेलवे के बीच हुआ था, जो 547 गेंदों में खत्म हुआ था।
सिर्फ 90 ओवर में खत्म हुआ मैच
इस ऐतिहासिक मुकाबले में सर्विसेज ने असम को 8 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैच इतना तेज़ी से आगे बढ़ा कि दर्शक भी हैरान रह गए।पहली पारी में असम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन सर्विसेज के घातक गेंदबाजों के सामने उनकी एक नहीं चली। पूरी टीम सिर्फ 17.2 ओवर में 103 रन पर सिमट गई।
एक ही पारी में दो हैट्रिक – क्रिकेट इतिहास में पहली बार
इस मुकाबले में इतिहास रच गया जब एक ही पारी में दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली – ऐसा भारतीय फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में पहली बार हुआ।सर्विसेज के अर्जुन शर्मा ने 12वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर विकेट झटके।उनके बाद मोहित जांगरा ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद और 17वें ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर दूसरी हैट्रिक पूरी की।इन दोनों गेंदबाजों के सामने असम की बल्लेबाजी लाइन-अप बुरी तरह बिखर गई।
पहली पारी में भी सर्विसेज हुए ऑल आउट
हालांकि असम की गेंदबाजी ने भी जवाबी प्रहार किया। सर्विसेज की टीम अपनी पहली पारी में 108 रन पर सिमट गई।सर्विसेज के बल्लेबाज इरफान खान ने शानदार 51 रन की पारी खेली, जबकि असम की ओर से रियान पराग ने 5 और राहुल सिंह ने 4 विकेट हासिल किए।पहली पारी के बाद सर्विसेज को सिर्फ 5 रनों की बढ़त मिली थी।
दूसरी पारी में फिर ध्वस्त हुआ असम
दूसरी पारी में भी असम के बल्लेबाज सर्विसेज की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए।पूरी टीम 75 रन पर ढेर हो गई।सर्विसेज के हीरो अर्जुन शर्मा ने इस पारी में भी 4 विकेट झटके।असम के सिर्फ तीन बल्लेबाज डेनिश दास (10), रियान पराग (12) और सुमित (25) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
सर्विसेज ने 8 विकेट से जीता मैच
सर्विसेज के सामने जीत के लिए 71 रन का आसान लक्ष्य था, जिसे टीम ने 13.5 ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।अर्जुन शर्मा ने इस मैच में कुल 9 विकेट (5+4) झटके और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
रणजी ट्रॉफी इतिहास में दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड
यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे छोटा फर्स्ट-क्लास मैच बन गया है। सिर्फ 90 ओवर (540 गेंदों) में दो पारियां पूरी होना भारतीय घरेलू क्रिकेट में अब तक की अद्भुत घटना है।इस मैच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रणजी ट्रॉफी में रोमांच और रिकॉर्ड दोनों का सिलसिला कभी थमता नहीं।
सर्विसेज बनाम असम का यह मैच न सिर्फ तेज़ी से खत्म हुआ, बल्कि इसमें दो गेंदबाजों की हैट्रिक, ताबड़तोड़ विकेट और रिकॉर्ड ओवरों में परिणाम सब कुछ शामिल रहा। रणजी ट्रॉफी 2025 का यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया है।
Read More : Delhi AQI: दिल्ली में मौसम का यू-टर्न, AQI 243 के पार; शाम तक हल्की बारिश से मिलेगी राहत!
