Ranya Rao Case: रान्या राव ने पुलिस के सामने खोला गोल्ड स्मगलिंग का पूरा सच…कहा- ‘मैं थक चुकी हूं’

Mona Jha
Ranya Rao Gold Smuggling Case
Ranya Rao Gold Smuggling Case

Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें सोमवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ पकड़ा गया। इस सोने की कीमत 14.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार रान्या से पूछताछ कर रही है और इस दौरान उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

Read more :RVNL Share: आरवीएनएल के शेयरों में अचानक उछाल! बड़ी डील के बाद निवेशकों को मिलेगा फायदा?

गोल्ड स्मगलिंग में फंसी रान्या राव की आपबीती

रान्या राव ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि वह कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं, जिनमें यूरोप, अमेरिका, मध्य पूर्व और खासकर दुबई और सऊदी अरब शामिल हैं। उसने यह भी बताया कि पिछले वर्ष उसने 27 बार दुबई का दौरा किया था, जिसके कारण वह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की जांच के दायरे में आ गई थीं। रान्या ने कहा, “मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं इस समय थक चुकी हूं, क्योंकि मुझे आराम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है।”

Read more :MWC Awards 2025: Google Pixel 9 Pro को मिला बेस्ट स्मार्टफोन का खिताब… इस फोन को मिला बेस्ट इन शो

सौतेले पिता ने अपराध में शामिल होने से किया इंकार

रान्या राव के पिता, कर्नाटका के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने अपनी बेटी के खिलाफ लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह इस अपराध में शामिल नहीं हैं। हालांकि, जांच में यह सामने आया कि रान्या का कई देशों में गोल्ड तस्करी के मामलों से संबंध रहा है।रान्या ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसके पास कुल 17 सोने के बिस्कुट थे, जिन्हें उसने विभिन्न देशों से मंगवाया था। इसके साथ ही उसने ये भी बताया कि उसे इस तस्करी के काम में शामिल करने के लिए कई लोग उसे गुमराह कर रहे थे, जिनके नाम वह अब तक पुलिस से नहीं बता पाई हैं।

Read more :Rangbhari Ekadashi 2025: आंवले के पेड़ की पूजा से मिलेगी सुख-समृद्धि, जानें इस बार कब है ये खास तिथि

क्या है गोल्ड स्मगलिंग का रैकेट?

पुलिस के मुताबिक, रान्या राव का नाम एक अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड स्मगलिंग रैकेट से जुड़ा हुआ है, जो भारत और मध्य पूर्व देशों के बीच सक्रिय है। इस रैकेट के तहत सोने की तस्करी की जाती थी और रान्या राव इस अवैध कारोबार में एक अहम कड़ी बनकर उभरी थी। जांच एजेंसियों का मानना है कि वह गोल्ड स्मगलिंग के प्रमुख आरोपियों के संपर्क में थी और कई बार विभिन्न देशों से अवैध सोने का परिवहन करती रही।

Read more :Bihar Board 12th Result 2025:बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी! रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार..यहां देखें अपडेट

गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में रान्या की गिरफ्तारी

गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में रान्या राव की गिरफ्तारी ने कर्नाटका और अन्य राज्यों में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। कर्नाटका पुलिस और डीआरआई की टीम इस मामले की जांच कर रही है और रान्या राव के संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश जारी है।रान्या की गिरफ्तारी और इसके बाद के खुलासे बॉलीवुड और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा झटका हैं। अब पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है और जल्द ही इस तस्करी रैकेट के बड़े नामों का खुलासा करने की उम्मीद है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version