Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस पर ED का एक्शन, करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त, जानिए पूरा मामला?

Neha Mishra
Ranya Rao Gold Smuggling Case
Ranya Rao Gold Smuggling Case

Ranya Rao Gold Smuggling Case: बॉलीवुड के जानी मानी एक्ट्रेस रान्या राव को लेकर एक खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक बड़े इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब ईडी ने एक्ट्रेस कार्रवाई की है.जिसके चलते ईडी ने इनकी 34.12 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है।

Read more: Anshula Kapoor Engaged: बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने की सगाई, जानिए कौन हैं उनके मंगेतर रोहन ठक्कर

ईडी का बड़ा फैसला…

बताते चलें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव और उसके सहयोगियों की संपत्तियों को अटैच किया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। ईडी के अनुसार, जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, वे उस अवैध आय के बराबर हैं जो अपराध से अर्जित की गई थी, लेकिन फिलहाल ट्रेस नहीं हो सकी है। इस मामले में ईडी की जांच अभी जारी है और और भी खुलासे सामने आने की संभावना है।

रान्या राव की चार संपत्तियां की गईं जब्त…

आपको बता दें, ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में कर्नाटक के कई प्रमुख क्षेत्रों की ज़मीन और घर शामिल हैं। इनमें विक्टोरिया लेआउट, बेंगलुरु में एक आलीशान रिहायशी घर, अर्कावती लेआउट में एक प्लॉट, तुमकुर जिले में इंडस्ट्रियल लैंड और अनेकल तालुक में कृषि भूमि (एग्रीकल्चर लैंड) शामिल हैं। इन सभी अचल संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत ₹34.12 करोड़ रुपये आंकी गई है। ईडी ने इन्हें अपराध से अर्जित अवैध आय के रूप में चिह्नित करते हुए अटैच किया है।

क्या है पूरा मामला?

बताते चलें कि, इस मामले की शुरुआत CBI की एक एफआईआर से हुई थी, जो कि 7 मार्च 2025 को रजिस्टर की गई थी. दरअसल, इस मामले में एफआईआर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी, जिसमें दो विदेशी नागरिकों  एक ओमान (Oman) और एक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के नागरिक को शामिल किया गया। इन दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर 21.28 किलोग्राम तस्करी किए गए सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। जब्त किए गए सोने की कुल अनुमानित कीमत ₹18.92 करोड़ रुपये बताई गई है। यह सोना अवैध रूप से तस्करी के जरिए भारत लाया गया था, और यह मामला गंभीर आर्थिक अपराधों की श्रेणी में आता है।

Read more: Ramayana First Look: रामायण की पहली झलक जारी, रणबीर-यश का लुक देख फैंस हुए दीवाने

एक्ट्रेस ने की 55.62 करोड़ की अवैध कमाई

ईडी की जांच में सामने आया है कि एक्ट्रेस रान्या राव ने कुल ₹55.62 करोड़ की अवैध कमाई की है। हालांकि पूछताछ के दौरान रान्या राव ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे गोल्ड स्मगलिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन ईडी के हाथ लगे कस्टम दस्तावेज, ट्रैवल रिकॉर्ड्स और डिजिटल चैट्स ने उसकी सफाई को झूठा साबित कर दिया। जांच में सामने आया है कि इस अवैध कमाई में से ₹38.32 करोड़ की रकम डॉक्युमेंट्स, हवाला ट्रांजेक्शन और डिजिटल ट्रेसिंग के ज़रिए सामने आई है, जो सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और सोने की तस्करी से जुड़ी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version