Lucknow News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शुक्रवार को होने वाले लखनऊ दौरे के लिए चिकित्सा विभाग ने व्यापक और चाक-चौबंद तैयारी कर ली है। सुरक्षा कारणों से पूरे शहर में उच्च-स्तरीय मेडिकल अलर्ट जारी किया गया है। उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की सुनिश्चितता के लिए SGPGI, KGMU (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी), और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को किसी भी आपात स्थिति के लिए तुरंत सेवा देने को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही, राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है, जिसके लिए पुलिस ने वाहन चालकों की सुविधा हेतु वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं।
UP News: अतीक अहमद के बेटे अबान की मुश्किलें बढ़ीं! भड़काऊ रील वायरल होने पर FIR दर्ज
राष्ट्रपति के काफिले के लिए एडवांस मेडिकल और सेफ हाउस की व्यवस्था
बताते चले कि, राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ट्रॉमा सेंटर की एक विशेषज्ञ डॉक्टर टीम एक एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस के साथ उनके पूरे काफिले के साथ चलेगी। SGPGI (संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज), कल्याण सिंह कैंसर संस्थान, और लोकबंधु राजनारायण अस्पताल को सुरक्षित ठिकाने (सेफ हाउस) के रूप में चिन्हित किया गया है, जहाँ आईसीयू बेड और जीवन रक्षक वेंटिलेटर पहले से ही आरक्षित (रिज़र्व) कर दिए गए हैं। इन सभी चिकित्सा केंद्रों पर आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। लोकबंधु अस्पताल की एक चिकित्सा टीम राष्ट्रपति के लखनऊ पहुंचने से पहले ही अमौसी एयरपोर्ट पर तैनात रहेगी। एयरपोर्ट पर यह टीम KGMU ट्रॉमा सेंटर की ALS एम्बुलेंस के साथ उनका एस्कॉर्ट करेगी। इसके अलावा, राजभवन में राष्ट्रपति के ठहरने के दौरान सिविल अस्पताल की विशेष मेडिकल टीम हर समय मौजूद रहेगी।
अमौसी एयरपोर्ट और शहीद पथ के आसपास रहेगा सघन यातायात प्रतिबंध
राष्ट्रपति के आगमन के कारण अमौसी एयरपोर्ट के आसपास यातायात की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। एयरपोर्ट के अंदर आम लोगों के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य यातायात को अमौसी VIP मोड़ से अमौसी कॉमर्शियल मोड़ की तरफ बाएँ मोड़ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शहीद पथ की ओर आम वाहनों की एंट्री भी बंद रहेगी।
कानपुर रोड और गोसाईंगंज से आने वाले ट्रैफिक के लिए रूट प्लान
आपको बता दे कि, कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ पर जाने की किसी भी वाहन को अनुमति नहीं होगी। इस मार्ग से आने वाले वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी चुंगी, पिकेडली चौराहा, बाराबिरवा चौराहा, या स्कूटर इंडिया चौराहा से होते हुए जुनाबगंज मोड़ के रास्ते आगे भेजा जाएगा। वहीं, गोसाईंगंज की तरफ से अहिमामऊ की ओर जाने वाले यातायात को भी रोका जाएगा। गोसाईंगंज कस्बा तिराहा से ब्रह्म कुमारी राजयोग केंद्र और अहिमामऊ चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। इन वाहनों को गोसाईंगंज तिराहा से जिला करागार, मोहनलालगंज, और किसानपथ होते हुए उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।
वृंदावन योजना सहित अन्य क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर यातायात परिवर्तन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शुक्रवार को लखनऊ दौरे और कई कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी के कारण वृंदावन योजना सेक्टर-15 क्षेत्र में भी कई चौराहों पर यातायात बंद रहेगा। खासकर, अमौसी एयरपोर्ट, शहीद पथ, ट्रांसपोर्ट नगर, और बाराबिरवा मार्ग पर बड़े पैमाने पर यातायात परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा, मोहनलालगंज ब्रह्मकुमारी आश्रम के आसपास भी आवागमन बदला रहेगा। लखनऊ पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है और वाहन चालकों से असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का आग्रह किया है। यह डायवर्जन प्लान राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
Lucknow News: यूथ कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बोला धावा, बैरिकेडिंग पर चढ़कर किया प्रदर्शन
