Rattanindia Power Share Price: सोमवार, 21 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 487.92 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,245.65 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 137.75 अंक या 0.55 फीसदी उछलकर 25,106.15 के स्तर पर पहुंच गया। तेजी भरे बाजार के बीच रतनइंडिया पावर लिमिटेड का स्टॉक मामूली कमजोरी के साथ 15.13 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह प्रीवियस क्लोजिंग 15.17 रुपये के मुकाबले 0.26 फीसदी की गिरावट थी। बीते एक साल में इस शेयर ने -0.79 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
ओपनिंग मजबूत, लेकिन दिन में थोड़ा फिसला शेयर
सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही रतनइंडिया पावर का स्टॉक 15.35 रुपये पर खुला और दिन में यही इसका उच्चतम स्तर रहा। दोपहर 3.40 बजे तक इसका न्यूनतम स्तर 15.01 रुपये रिकॉर्ड किया गया। रतनइंडिया पावर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 17.80 रुपये और न्यूनतम स्तर 8.44 रुपये रहा है। वर्तमान में यह स्टॉक अपने उच्च स्तर से 15% नीचे है, जबकि लो लेवल से अब तक 79.27% की बढ़त दिखा चुका है।
वॉल्यूम और मार्केट कैपिटालाइजेशन के आंकड़े
बीते 30 दिनों में इस स्टॉक में औसतन 7.45 करोड़ शेयरों का प्रतिदिन कारोबार हुआ है। कंपनी का कुल मार्केट कैप अब 8,098 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। मौजूदा समय में रतनइंडिया पावर का P/E रेशियो 36.4 है, जबकि कंपनी पर कुल कर्ज 3,615 करोड़ रुपये है।
रेंज में कारोबार, HOLD की रेटिंग बरकरार
आज के कारोबार के दौरान रतनइंडिया पावर के शेयर 15.01 से 15.35 रुपये के दायरे में रहे। फिलहाल, इस शेयर पर एक्सपर्ट्स ने HOLD की रेटिंग दी है। दलाल स्ट्रीट के विश्लेषकों ने इस पर 18.50 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जिससे 22.27% अपसाइड रिटर्न की उम्मीद की जा रही है।
दीर्घकालिक निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न
हालांकि बीते एक साल में शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन तीन साल में यह 286.41% और पांच साल की अवधि में 569.78% की जबरदस्त तेजी दिखा चुका है। YTD यानी साल की शुरुआत से अब तक इसमें 10.32% की बढ़त दर्ज की गई है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसे किसी भी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है, अतः निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें।
Read more:Gold Rate Today: खुशखबरी! सोने के दाम में आई गिरावट, जानिए आज 21 जुलाई 2025 का लेटेस्ट रेट…