आश्रम में चल रही रामलीला में हुआ रावण का अंत…

Shankhdhar Shivi

उन्नाव संवाददाता- Chaitanya Tripathi

उन्नाव के शुक्लागंज आश्रम में प्रथम बार शुरू हुई रामलीला में हजारों श्रद्धालुओं को भीड़ उमड़ पड़ी। नवरात्रि के शुभारंभ से शुरू हुई राम में आज श्रीराम के द्वारा आज रावण का अंत हो गया। आज 65 फिट के रावण का श्रीराम के अंत हो गया गया। वही सुंदर आतिशबाजी देखने को भीड़ उमड़ पड़ी। प्रथम बार शुरू हुई राम का शुभारंभ सदर विधायक पंकज गुप्ता वे द्वारा किया गया था। घंटो चली आतिशबाजी श्रद्धालुओं का केंद्र बनी रही। वही बात करे सुरक्षा व्यवस्था की तो चारो ओर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

दशहरा पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण का आज अंत हो गया । शुक्लागंज के आश्रम में चल रही रामलीला में आज प्रभु श्रीराम के जयकारों के बीच रावण वध की लीला के साथ ही रावण का अंत हो गया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version