Filmfare Awards 2025: 34 साल बाद रवि किशन को मिला पहला फिल्मफेयर, बोले– “750 फिल्में कीं, अब ब्लैक लेडी मिली”

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में पहली बार भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को सम्मान मिला। 34 साल के लंबे करियर और 750 से ज्यादा फिल्मों के बाद उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म लापता लेडीज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रूप में मिला।

Nivedita Kasaudhan
Ravi Kishan
Ravi Kishan

Filmfare Awards 2025: गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की रात कई सितारों के लिए खास रही, लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और साउथ तक अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रवि किशन के नाम रहा। 34 साल के लंबे करियर और 750 से ज्यादा फिल्मों के बाद आखिरकार उन्हें अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल गया। यह अवॉर्ड उन्हें किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में पुलिस अफसर मनोहर की भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में मिला।

Read more: Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का धमाका, बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई

‘लापता लेडीज’ के लिए मिला पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड

Ravi Kishan
Ravi Kishan

रवि किशन ने लापता लेडीज में एक सख्त लेकिन दिलचस्प पुलिस अफसर का किरदार निभाया था, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कैटेगरी में उनके साथ परेश रावल, पंकज त्रिपाठी और आर. माधवन जैसे नामी कलाकार भी नॉमिनेट थे, लेकिन रवि किशन ने अपने प्रदर्शन से सबको पीछे छोड़ दिया। पुरस्कार लेते वक्त मंच पर उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा — “फिल्मफेयर की ये ब्लैक लेडी पाने में मुझे 34 साल लग गए। हर भाषा में फिल्में कीं, लेकिन कभी इस मंच तक नहीं पहुंच सका। आज ये सपना पूरा हुआ।”

भावुक हुए रवि किशन

अवॉर्ड जीतने के बाद रवि किशन ने अपने संघर्ष भरे सफर को याद करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में आने के बाद कई बार नॉमिनेशन की बातें सुनीं, लेकिन उन्होंने कभी खुद मंच पर कदम नहीं रखा। उन्होंने कहा — “मेरे को-एक्टर्स कहते थे कि चलो साथ चलते हैं फिल्मफेयर में, लेकिन मैं हमेशा कहता था जिस दिन मेरा नाम आएगा, उसी दिन जाऊंगा। आज वो दिन आ ही गया।” उन्होंने आगे कहा — “मेरी पत्नी प्रीति, मेरे बच्चे और उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। 33 साल तक मैंने खुद को तराशा और आज ये मेहनत रंग लाई है।”

किरण राव और आमिर खान को दिया श्रेय

रवि किशन ने फिल्म की निर्देशक किरण राव और निर्माता आमिर खान का भी विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कैसे किरण राव खुद दिल्ली जाकर उनसे मिलीं ताकि वे फिल्म का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा — “मैं उस समय संसद सत्र में था। किरण जी खुद मिलने आईं और मुझे ‘मनोहर’ के किरदार में देख लिया। आमिर खान साहब भी इस रोल के लिए उत्साहित थे और उन्होंने तो इस किरदार के लिए पुलिस की यूनिफॉर्म तक तैयार करवा ली थी।”

‘लापता लेडीज’ ने जीता दिल

रवि किशन ने बताया कि लापता लेडीज भले ही 5 करोड़ के छोटे बजट में बनी फिल्म है, लेकिन इसने दर्शकों के दिलों में बड़ी जगह बनाई। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहना मिली और यह ऑस्कर तक भारत की एंट्री में चर्चा में रही।

Read more: Kusha Kapila Latest Photoshoot: कुशा कपिला की 10 बोल्ड फोटोज़ ने मचाया धमाल, फैंस बोले– ‘करीना की कॉपी!’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version