RBI Repo Rate: इन बैंको की ब्याज दरों में कमी! अगर इस बैंक में है आपका खाता तो हो जाइए खुश…

Mona Jha
RBI Repo Rate
RBI Repo Rate

RBI Repo Rate: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक या बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो खुशखबरी की बात है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जल्दी में ही रेपो रेट में 0.50% की कटौती की है. जिसके बाद में इन बैंकों ने भी अपने होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ब्याज दरों में कमी कर दी है. इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा साथ ही आपके ईएमआई में भी पहले से कमी आ सकती है. जिससे ग्राहकों को ज्यादा बचत करने में फायदा हो सकता है।

7 जून को आरबीआई ने रेपो रेट घटाकर 5.5% कर दिया, जिससे फरवरी 2025 से अब तक कुल 1% की कमी हो चुकी है। इसके चलते बैंक अब ग्राहकों को पहले से सस्ते होम लोन की पेशकश कर रहे हैं।

आइए उन 5 बैंकों के बारे में जानते हैं जो कि RBI के फैसले के बाद ब्याज दरें घटाकर ग्राहकों को सबसे सस्ता लोन ऑफर कर रहे हैं…

Read more: Tata Steel Share Price: मार्केट में जबरदस्त तेजी, मगर टाटा स्टील के शेयर में हलचल! क्या है इसके पीछे की असली वजह?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपना रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट घटाकर 8.35% कर दिया है, जिससे होम लोन अब 7.45% की दर से मिलने लगे हैं। EMI सस्ती हो गई है और वाहन लोन भी अब सिर्फ 7.80% सालाना ब्याज पर उपलब्ध है।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8.85% से घटाकर 8.35% कर दिया है। इस कटौती का फायदा मौजूदा और नए दोनों तरह के ग्राहकों को मिलेगा। कम ब्याज दरों के चलते होम लोन और अन्य ऋण अब सस्ते हो जाएंगे, जिससे ग्राहकों की EMI का बोझ भी कम होगा। बैंक का यह फैसला हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के बाद लिया गया है।

यूको बैंक

यूको बैंक की बात करें तो एमसीएलआर (MCLR) में बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है. जो कि 10 जून से लागू कर दी जाएगी. बता दें कि ओवरनाइट MCLR अब 8.15%, एक महीने का 8.35%, तीन महीने का 8.50%, छह महीने का 8.80% और एक साल का 9.00% तक कर दिया गया है।

Read more: HDFC Bank: शशिधर जगदीशन पर फाइनेंशियल फ्रॉड का आरोप, कोर्ट में इन सबूतों की पेशी!

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा में भी सिर्फ कुछ लोन अवधियों के लिए अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 50 आधार अंकों के कटौती की घोषणा कर दी है. जिसके बाद 8% बैंक की वेबसाइट पर होम लोन की शुरुआत की गई है. पर यह बात अभी तक साफ नहीं है कि नई कटौती के बाद दरों को अपडेट किया गया है या नहीं.

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक ने अपने सभी लोन टेन्योर पर MCLR में 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। अब ओवरनाइट और एक महीने की ब्याज दर 8.90%, तीन महीने की दर 8.95%, जबकि छह महीने से तीन साल तक की दरें 9.05% से 9.10% के बीच होंगी। इस कदम से ग्राहकों को लोन की लागत में राहत मिलेगी और EMI कम हो सकती है।

Read more: AWL Share Price: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, लेकिन एक दिग्गज कंपनी का स्टॉक रह गया पीछे – आखिर क्या है वजह?

लोन पुराना है तो कितना फायदा?

बताते चलें कि अगर आपका लोन पुराना है और बहुत पहसे से इसकी शुरुआत हो चुकी है तो इसके ज्यादा फायदा मिलने के आसार हैं. दरअसल, RBI ने रेपो रेट में 0.50% की कटौती की है जिसके बाद कई सरकारी बैंकों ने ब्याज दरें घटा दी हैं. पहले आम तौर पर केवल नए ग्राहकों को ही कम ब्याज दर का लाभ मिलता था, लेकिन इस बार बैंकों ने पुराने ग्राहकों के लिए भी ब्याज दरों में बदलाव किए हैं। कई बैंक पुराने होम लोन पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क, जिसे स्प्रेड कहते हैं, को भी कम कर रहे हैं। इसका मतलब है कि आपकी EMI पहले से कम हो सकती है, चाहे आपने लोन बहुत पहले लिया हो।

यदि आप नया होम लोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है, क्योंकि ब्याज दरों में कमी के कारण होम लोन अब पहले से ज्यादा किफायती हो गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version