RCB Sale News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने दावा किया है कि RCB के मौजूदा मालिक डियाजियो पीएलसी टीम को जल्द ही बेच सकते हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि इसके लिए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड्स और सॉवरेन वेल्थ फंड्स से बातचीत जारी है।
ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा
ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “RCB की बिक्री को लेकर लंबे समय से अफवाहें चल रही थीं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि मालिकों ने टीम को अपनी बैलेंस शीट से हटाने का अंतिम फैसला कर लिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि RCB की हालिया सफलता और मजबूत फैनबेस के चलते इसकी वैल्यूएशन आईपीएल के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।RCB ने आईपीएल 2025 में पहली बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया था, लेकिन खिताबी जश्न के दौरान बेंगलुरु में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हो गए। इस घटना के बाद टीम प्रबंधन पर भी सवाल उठे थे।
क्या गौतम अडानी खरीदेंगे RCB?
RCB की संभावित बिक्री की खबरों के बीच एक और बड़ा नाम चर्चा में है — गौतम अडानी। माना जा रहा है कि एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी इस फ्रेंचाइज़ी को खरीदने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। अडानी ग्रुप पहले भी साल 2021 में गुजरात टाइटंस को खरीदने की कोशिश कर चुका है, लेकिन उस समय उन्हें कामयाबी नहीं मिली। बाद में टॉरेंट ग्रुप ने GT के मैज्योरिटी स्टेक के लिए अडानी ग्रुप से ज्यादा बोली लगाकर टीम अपने नाम कर ली थी। अगर RCB अडानी ग्रुप के हाथों में जाती है, तो आईपीएल में अंबानी बनाम अडानी की टक्कर देखने को मिल सकती है। मुकेश अंबानी पहले से ही मुंबई इंडियंस के मालिक हैं। ऐसे में दो सबसे बड़े बिजनेस टाइकून्स की भिड़ंत क्रिकेट के मैदान से भी परे एक बिजनेस राइवलरी में तब्दील हो सकती है।
क्या कहता है बाजार?
RCB की ब्रांड वैल्यू, विराट कोहली जैसे सुपरस्टार्स की मौजूदगी और बड़े फैनबेस के कारण यह टीम निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक मानी जाती है। अगर यह डील होती है, तो यह अब तक की सबसे बड़ी आईपीएल टीम बिक्री बन सकती है। RCB की संभावित बिक्री ने एक बार फिर आईपीएल की बिजनेस वैल्यू और ग्लोबल अपील को सुर्खियों में ला दिया है। ललित मोदी के दावे और अडानी ग्रुप की संभावित दिलचस्पी से साफ है कि आईपीएल अब सिर्फ क्रिकेट नहीं, एक मेगा कॉर्पोरेट वॉरग्राउंड बन चुका है। आने वाले हफ्तों में अगर कोई आधिकारिक घोषणा होती है, तो यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट ट्रांसफर हो सकता है।
