Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने गुरुवार को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर नौ साल बाद आईपीएल फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत में आरसीबी के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा जिन्होंने पंजाब को सिर्फ 101 रन पर समेट दिया। इसके बाद फिल सॉल्ट ने नाबाद 56 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 10 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अब आरसीबी 3 जून को फाइनल में खेलने उतरेगी।
पाटीदार ने टीम की रणनीति और फैंस की सराहना की
बताते चले कि, मैच के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि खिलाड़ी पूरी योजना के साथ खेले। उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि कैसे गेंदबाज़ी करनी है। हमारे तेज गेंदबाजों ने पिच का शानदार इस्तेमाल किया और सुयश शर्मा ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की।” पाटीदार ने आगे कहा कि वह सुयश को कुछ नहीं कहते ताकि वह कन्फ्यूज न हों, क्योंकि उसकी ताकत स्टंप पर गेंदबाजी करना है।
सॉल्ट की बल्लेबाजी की तारीफ
कप्तान पाटीदार ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट की तारीफ करते हुए कहा, “जिस तरह से वह हर मैच में शुरुआत करते हैं, वह कमाल है। मैं उनका बड़ा फैन हूं।” इसके साथ ही उन्होंने आरसीबी फैंस का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “हम जहां भी जाते हैं, वहां हमें अपने घरेलू मैदान जैसा माहौल मिलता है। अब बस एक और मैच है और हम सब मिलकर जश्न मनाएंगे।”
पंजाब किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका
हालांकि इस मुकाबले में हार के बाद भी पंजाब किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। वे अब दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेंगे, जहां जीत उन्हें फाइनल का टिकट दिला सकती है।
अय्यर ने बल्लेबाज़ी को बताया हार की वजह
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार के बाद कहा, “हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए, योजना तो ठीक थी लेकिन हम उसे लागू नहीं कर सके। गेंदबाज़ों को दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि हमारे पास डिफेंड करने के लिए स्कोर ही नहीं था। हमें अपनी बल्लेबाज़ी पर काम करना होगा।”
गेंदबाज़ों का जलवा और सुयश बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 21 रन देकर तीन विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने 17 रन देकर एक और यश दयाल ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने 17 रन देकर तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम की रीढ़ तोड़ दी। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। सुयश ने कहा, “मेरी भूमिका स्टंप पर गेंदबाज़ी करना है, चाहे वह लेग स्पिन हो, गुगली या फ्लिपर। आज मैंने अच्छा किया, तो लोग खुश हुए। अब अगला जश्न 3 जून को होगा।”
Read More: Housefull 5 का अनोखा ट्विस्ट.. दो अलग-अलग ‘द एंड’ और हर थिएटर में अलग हत्यारा

